पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया का कहना है कि कश्मीर को लेकर भारत की जो भी रणनीति है उसको पाकिस्तान ने असफल कर दिया है. जकारिया कश्मीर को लेकर एक सेमिनार 'कश्मीर डिस्प्यूट न्यू चैलेंजेज एंड वे फॉरवर्ड' में बोल रहे थे. ये सेमिनार इस्लामाबाद में आयोजित किया गया था.
नफीस जकारिया ने कहा कि पूरा पाकिस्तान और उसकी सारी संस्थाएं कश्मीर को लेकर एक मत है और हमारे पाकिस्तानी मीडिया ने कश्मीर में हो रहे जुल्म को पूरी दुनिया को बताने में सफल रहा है. पाकिस्तान ने दुनिया के सारे फ्रंट पर कश्मीर के मुद्दे को सही तरीके से उठाया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पाकिस्तान के उस प्रयास को भी बताया जिसमें पाकितान ने कश्मीरियों के खिलाफ हो रहे हिंसा और अत्याचार सेक्रेटरी जनरल और इस्लामिक आर्गेनाइजेशन के सेक्रेटरी जनरल को चिट्ठी लिखकर बताया. भारत के अथक प्रयास के बाद भी पाकिस्तानी मीडिया और सिविल सोसाइटी ने इस मुद्दे को सफलता से उठाया और भारत पर दबाव बनाया कि कश्मीर में हो रहे हिंसा और अत्याचार को बंद करे, इसके समाधान की और आगे बढ़े.