scorecardresearch
 

पाकिस्तान ने चुकाया भारत का एहसान, यमन में 11 भारतीयों को बचाया

खबर पढ़कर किसी को भी हैरानी होगी, लेकिन पाकिस्तान ने दावा तो यही किया है कि उसने यमन से अपने 148 नागरिकों के साथ 11 भारतीयों को भी सुरक्षि‍त निकाला है. वैसे इसकी पहला भारत ने ही की थी, जब दो दिन पहले भारत ने वहां से एक पाकिस्तानी, एक बांग्लादेशी और 3 नेपाली नागरिकों को सुरक्षित निकाला था.

Advertisement
X
यमन में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं
यमन में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं

खबर पढ़कर किसी को भी हैरानी होगी, लेकिन पाकिस्तान ने दावा तो यही किया है कि उसने यमन से अपने 148 नागरिकों के साथ 11 भारतीयों को भी सुरक्षि‍त निकाला है. वैसे इसकी पहला भारत ने ही की थी, जब दो दिन पहले भारत ने वहां से एक पाकिस्तानी, एक बांग्लादेशी और 3 नेपाली नागरिकों को सुरक्षित निकाला था. यमन से आए लोगों को मुफ्त रेलवे टिकट

Advertisement

पाकिस्तान ने शनिवार को दावा किया कि उसने संघर्षरत यमन के दक्षिणपूर्व शहर मोकाला से अपने 148 नागरिकों के साथ-साथ 11 भारतीयों को भी निकाला है. मोकाला शहर अब लगभग पूरी तरह से अल-कायदा आतंकियों के कब्जे में आ गया है. पाक विदेश मंत्रालय ने बताया कि PNSअस्लात, मोकाला से 148 पाकिस्तानी नागरिकों और 11 भारतीय सहित 35 विदेशियों को सफलतापूर्वक निकालने के बाद वहां से रवाना हो चुका है. PNSअस्लात शुक्रवार को मोकाला पहुंचा था.

शहर में बंदरगाह तक जाने वाली सभी सड़कें बंद हैं. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, आपात स्थिति में वहां से मुसीबत में फंसे 35 अन्य विदेशी नागरिकों को भी निकाला गया. उनमें आठ चीनी, 11 भारतीय और चार ब्रिटिश नागरिक हैं. जहाज 7 अप्रैल को कराची पहुंचेगा.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement