scorecardresearch
 

पाकिस्तान के कराची में लू से 65 लोगों की मौत

पाकिस्तान के कराची शहर में पिछले तीन दिनों में गर्मी और लू के चलते कम से कम 65 लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement
X
शवों को ले जाते अस्पताल कर्मचारी (रॉयटर्स)
शवों को ले जाते अस्पताल कर्मचारी (रॉयटर्स)

Advertisement

पाकिस्तान के कराची शहर में पिछले तीन दिनों में गर्मी और लू के चलते कम से कम 65 लोगों की मौत हो गई है. तापमान बढ़ने के साथ-साथ मरने वालों की संख्या भी बढ़ने की आशंका है.

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, तापमान कल 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. डॉन न्यूज की खबर के मुताबिक, करीब 114 शव ईधी फाउंडेशन के कराची में कोरांगी और सोहराब गोठ इलाकों में स्थित मुर्दाघरों में लाए गए. इनमें से कम से कम 65 शव लू से मरने वाले लोगों के थे.

फाउंडेशन चलाने वाले फैसल ईधी ने बताया कि लू से मरने वाले ज्यादातर लोग लांधी और कोरांगी के रहने वाले थे. हालांकि, सिंध के स्वास्थ्य सचिव फजलुल्ला पेचुहो ने इस बात से इनकार किया है कि कराची में लू के चलते किसी भी व्यक्ति की मौत हुई है.

Advertisement
Advertisement