scorecardresearch
 

पाकिस्तान: लू की लपेट में आने से गई 141 लोगों की जान

पाकिस्तान के दक्षिणी प्रांत सिंध के विभिन्न हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में हैं और अब तक कम से कम 141 लोगों की लू से मौत हो चुकी है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

पाकिस्तान के दक्षिणी प्रांत सिंध के विभिन्न हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में हैं और अब तक कम से कम 141 लोगों की लू से मौत हो चुकी है.

Advertisement

इनमें से 132 मौतें सिर्फ कराची में हुई हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि सिंध के थट्टा और थारपरकर में नौ लोगों की मौत हो गई. सिंध के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि लू के कारण रविवार को थट्टा में पांच और थारपरकर में चार लोगों की मौत हो गई.

सिंध प्रांत में शुक्रवार से चल रही लू के कारण अब तक करीब 141 लोगों की मौत हो गई है. सिंध के मुख्यमंत्री सैयद कईम अली शाह ने कहा कि कराची के साथ साथ प्रांत के अन्य शहरों के सभी सरकारी अस्पतालों में मरजेंसी घोषित कर दी गई है. कराची में शुक्रवार से ही अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement