कराची में एक सप्ताह तक गर्म हवा (लू) का प्रकोप रहा, जो अब धीरे-धीरे नरम पड़ रहा है. अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान में अब तक एक लाख से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हुए हैं.
सिंध प्रांत में 1,330 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. 'डॉन' समाचार पत्र की वेबसाइट के मुताबिक, कराची और दो अन्य जिलों में सोमवार को 26 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 1332 हो गई है. कराची में 1,234 और सिंध के अन्य जिलों में मृतकों की संख्या बढ़कर 98 हो गई है.
सिंध के सूचना मंत्री शर्जील इनाम मेमन ने कहा कि कराची में गर्म हवा के प्रकोप से एक लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मौसम में बदलाव के बावजूद कराची के अस्पतालों में गर्म हवा से प्रभावित मरीज पहुंच रहे हैं.
-इनपुट IANS