scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित बोले- हम बिना शर्त भारत से बातचीत को तैयार

भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा कि उनकी सरकार हिंदुस्तान के साथ बिना शर्त बातचीत करने को तैयार है. आज तक से खास बातचीत में बासित ने कहा, 'अगर भारत चाहेगा, तो पाकिस्तान हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस में बातचीत करने के लिए तैयार है.' पंजाब के अमृतसर में अगले हफ्ते हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस होगी.

Advertisement
X
भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित
भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित

Advertisement

भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा है कि उनकी सरकार हिंदुस्तान के साथ बिना शर्त बातचीत करने को तैयार है. आज तक से खास बातचीत में बासित ने कहा, 'अगर भारत चाहेगा, तो पाकिस्तान हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस के दौरान बातचीत करने के लिए तैयार है.' पंजाब के अमृतसर में अगले हफ्ते हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस होने वाला है.

जानिए बासित ने आज तक को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में और क्या-क्या कहा...
1. जो अभी हालात हैं, वह पहले भी रहे. हमने जंगे भी लड़ीं, लेकिन हम चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच रिश्ते अच्छे हों.
2. हमें देखना होगा कि हमारे ताल्लुक क्यों ठीक नहीं हैं. आप कहते हैं कि दहशतगर्दी का मसला है. हां, दहशतगर्दी का मसला एक है, लेकिन बुनियादी मसला वह कश्मीर का मसला है.
3. हमने कभी नहीं कहा कि हम सिर्फ कश्मीर मसले पर बात करेंगे. हम तमाम मसले जिसमें दहशतगर्दी और कश्मीर मसले पर नतीजे तक पहुंचने वाली बात करना चाहते हैं. सिर्फ बात करने वाली बात न हो, ताकि रिश्ते अच्छे हों.


Advertisement

4. अमन का साथ हो तो इसमें दोनों का फायदा है और अमन के लिए बातचीत बहुत जरूरी है. आप दो साल बात न करें, देरी हो सकती है, लेकिन बातचीत के बिना अमन संभव नहीं.
5. सिक्योरिटी एडवाइजर को आपने यहां आने से रोक लगा दी, यह कह कर कि हुर्रियत के लोगो से मुलाकात नहीं करेंगे, तो यह कैसे चलेगा. पाकिस्तान हमेशा चाहता है कि भारत के साथ संबंध अच्छे हों.
6. हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस में अगर भारत चाहेगा तो पाकिस्तान बात करेगा. अभी तक किसी बातचीत को लेकर बात नहीं हुई है.
8. हमारे यहां एक फीलिंग है और यहां के लोगों का मानना है कि भारत अभी जम्मू कश्मीर पर बात करने को तैयार नहीं है.
9. मुंबई हमले के बाद बहुत बातें हुई हैं. इस केस में जो भी मुलजिम हैं, उन पर ट्रायल चल रहा है. थोड़ा टाइम लग रहा है.
10. हम बात की तह तक पहुंचना चाहते हैं. अगर हम आपका सहयोग न करें तो सिर्फ टीम पाकिस्तान पहुंचने से क्या होगा. तो बेहतर है कि छोटी चीजों में न उलझकर बात की तह तक पहुंचा जाए.
11. नए पाक आर्मी चीफ के आने के बाद कुछ नहीं बदलेगा. जो ताल्लुकात था वही रहेगा. हम चाहते हैं संबंध अच्छे हों.
12. हमारी पूरी सोसाइटी लोकतंत्र की तरफ बढ़ रही है. डेमोक्रेसी बहुत आगे बढ़ गई है. पाकि‍स्तान में तख्तापलट अब मुमकिन ही नहीं है.
13. पाकिस्तान में कोई कन्फ्यूजन नहीं है. डेमोक्रेसी अच्छी चल रही है.
14. हमारी तरफ से कोई मसला नहीं है, फैसला आप लोगों को करना है.
15. हम नहीं चाहते कि एलओसी पर फायरिंग हो.
16. इंडियन जवान सिर काट कर ले गए हों, इसके बारे में मुझे पता नहीं.
17. सीजफायर पर कोई एग्रीमेंट बने तो हमें कोई दिक्कत नहीं है. इसका फैसला संयुक्त राष्ट्र के ऑब्जर्वर आकर करें.
18. जो जम्मू कश्मीर में हो रहा है आप देख लें. बुरहान वानी के जनाजे में 2-3 लाख लोग आए थे. यह सियासी फैसला है, दहशतगर्दी का मसला नहीं है.

Advertisement
Advertisement