scorecardresearch
 

पाकिस्तान को आगे बढ़ता देखकर खुश नहीं है भारत: निसार अली

पाकिस्तान के गृहमंत्री ने आरोप लगाया है कि चीन-पाकिस्तान इकॉनमिक कॉरिडोर (CPEC) परियोजना पर भारत की प्रतिक्रिया दिखाती है कि वह अपने पड़ोसियों को विकास करते हुए नहीं देखना चाहता.

Advertisement
X
निसार अली खान (फाइल)
निसार अली खान (फाइल)

पाकिस्तान के गृहमंत्री ने आरोप लगाया है कि चीन-पाकिस्तान इकॉनमिक कॉरिडोर (CPEC) परियोजना पर भारत की प्रतिक्रिया दिखाती है कि वह अपने पड़ोसियों को विकास करते हुए नहीं देखना चाहता.

Advertisement

निसार अली खान का बयान आने से पहले पाक के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और विदेश मामलों पर उनके सलाहकार सरताज अजीज ने भी अप्रैल में शुरू हुई 46 अरब की इस परियोजना का विरोध करने पर भारत की आलोचना की.

पाक के गृहमंत्री ने एक बयान में कहा कि भारत की प्रतिक्रिया ने ‘दुनिया के सामने उसका असली चेहरा ला दिया है.’ उन्होंने आगे कहा कि भारत के लिए अपने पड़ोसियों की प्रगति और विकास ‘अस्वीकार्य’ है. वह पड़ोसी देशों को आगे बढ़ते नहीं देखना चाहता.

बता दें कि इस कॉरिडोर के बनने से पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में स्थित ग्वादर पोर्ट तक चीन की पहुंच होगी.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement