पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 18 साल की एक लड़की की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई, क्योंकि वो सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट हुई थी. गांव के सरपंचों ने उसकी हत्या का आदेश दिया था, जिसके बाद उसे गोली मार दी गई. फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.
ये घटना अफगान सीमा से सटे कोलाई-पलास जिले की है. पुलिस ने बताया कि बुजुर्गों के एक समूह, जिसे स्थानीय भाषा में 'जिरगा' कहा जाता है, ने दोनों लड़कियों की हत्या का आदेश दिया था. पुलिस को लड़की के रिश्तेदारों पर भी शक है.
कोलाई-पलास जिले के डीएसपी मसूद खान ने बताया कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इन दोनों लड़कियों की तस्वीर अपलोड कर दी थी. इसके बाद गांववालों ने दोनों लड़कियों की हत्या का आदेश दिया था. एक को तो गोली मार दी गई, जबकि दूसरी को पुलिस ने बचा लिया.
उन्होंने बताया कि इलाके में महिलाओं की तस्वीरों का सार्वजनिक होना टैबू माना जाता है. खान ने कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है. लड़की की हत्या में उसके कुछ पुरुष रिश्तेदारों के भी शामिल होने का शक है.
खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के केयरटेकर सीएम सैयद इरशाद हुसैन शाह ने बताया कि पुलिस को दोषियों को गिरफ्तार करने के आदेश दे दिए हैं.
मानवाधिकार संगठनों का दावा है पाकिस्तान में हर साल सैकड़ों मुस्लिम महिलाएं ऑनर किलिंग का शिकार बनती हैं. सख्त कानूनों के बावजूद इस तरह की हत्याएं रुक नहीं रहीं हैं. आमतौर पर दूसरी बिरादरी में शादी करने या फिर धार्मिक और सांस्कृति मूल्यों का उल्लंघन करने के आरोप में लड़कियों और महिलाओं की हत्या कर दी जाती है.
पिछले साल एक अदालत ने सोशल मीडिया स्टार कंदील बलोच की हत्या में आरोपी बनाए गए उनके भाई को बरी कर दिया था. 2016 में कंदील बलोच की हत्या कर दी गई थी. इस घटना ने ऑनर किलिंग को लेकर कानून बदलने पर मजबूर कर दिया था.