scorecardresearch
 

पाकिस्तानः कमिश्नर का कुत्ता खोया तो घर-घर चला रहे सर्च ऑपरेशन, लाउडस्पीकर से हो रहा ऐलान

पाकिस्तान के गुजरांवाला शहर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां के कमिश्नर का पालतू कुत्ता गुम हो जाने पर हर घर में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इतना ही नहीं, ऑटो रिक्शा पर लाउडस्पीकर के जरिए ऐलान किया जा रहा है कि अगर किसी के पास भी कुत्ता मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
X
गुजरांवाला के कमिश्नर कमिश्नर जुल्फिकार अहमद घुमन का खोया है कुत्ता.
गुजरांवाला के कमिश्नर कमिश्नर जुल्फिकार अहमद घुमन का खोया है कुत्ता.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब के गुजरांवाला शहर का मामला
  • कुत्ते को ढूंढने में लगा सरकारी अमला

सात साल पहले उत्तर प्रदेश में पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के तबेले से उनकी भैंसें गायब होने की खबर आई थी, उस समय रामपुर से लेकर लखनऊ तक सरकारी अमला हिल गया था. जिले के आला अधिकारियों ने गायब हुई मंत्री जी के भैंसों को ढूंढने के लिए पूरे सिस्टम को लगा दिया था तब जा कर आजम खान की भैंसें बरामद हुई थीं.

Advertisement

अब ऐसा ही एक मामला पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के शहर गुजरांवाला में आया है, जहां पर वहां के कमिश्नर जुल्फिकार अहमद घुमन का पालतू कुत्ता मंगलवार को सरकारी बंगले से लापता हो गया. इसके बाद तो उन्होंने जिले की सारी मशीनरी और कर्मियों को इसे खोजने के लिए लगा दिया. कमिश्नर ने अपने स्टाफ को खूब फटकार लगाई गई कि कुत्ता घर से बाहर कैसे निकला.

कुत्ते को किसी भी कीमत पर खोजने का जिम्मा गुजरांवाला शहर के नगर निगम और स्थानीय पुलिस को मिला. पुलिस ने घर-घर तलाशी अभियान चलाया तो वहीं नगर निगम के कर्मचारी कुत्ते को खोजने के लिए बाकायदा एक ऑटो रिक्शा में बैठ लाउडस्पीकर से पूरे शहर में ऐलान करते हुए कहने लगे, "हज़रात हज़रात हज़रात...गुजरांवाला शहर के कमिश्नर साहब का कुत्ता जो कि जर्मन शेफर्ड नस्ल का है, अगर किसी को मिले तो वह उसे लेकर कमिश्नर साहब के घर पर पहुंचा दे."

Advertisement
रिक्शा पर लाउडस्पीकर लगाकर हो रहा ऐलान.

ये भी पढ़ें-- सात समंदर पार अमेरिका में होगा झांसी के इस कुत्ते का इलाज, जानें पूरी कहानी

लाउडस्पीकर से ये घोषणा करते हुए धमकी भी दी गई कि अगर ढूंढने के क्रम में किसी के पास से कमिश्नर का कुत्ता मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ऑटो रिक्शा में लाउडस्पीकर लगा कुत्ता ढूंढने की घोषणा का वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, पहले तो लोगों को समझ में नही आया कि किस चीज़ को ढूंढने की बात हो रही है, लेकिन गौर से सुनने के बाद लोगों को कमिश्नर साहब के कुत्ते के गुम होने की बात पता चली.

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट में लोगों ने गुजरांवाला के कमिश्नर जुल्फिकार अहमद घुमन को खूब खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि यहां लोग गायब हो जाते हैं उसको लेकर आजतक हमने किसी को भी लाउडस्पीकर लगाकर ढूंढते नहीं देखा. यहां इंसान की कद्र नहीं लेकिन कुत्ते की है क्योंकि वह कमिश्नर का कुत्ता है. पाक मीडिया रिपोर्ट में कुत्ते की कीमत 4 लाख रुपये बताई जा रही है. 

हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद कमिश्नर साहब ऑटो से लाउडस्पीकर लगा कर कुत्ता ढूंढने के अभियान पर रोक लगा दी. ख़बर लिखे जाने तक कुत्ता तलाशा नहीं जा सका है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement