scorecardresearch
 

PAK का PM बनने से पहले इमरान खान का भाषण, दिखाई दी मोदी-केजरीवाल की झलक

इमरान ने अपने भाषण में भारत को लेकर कोई गर्मजोशी भले ही नहीं दिखाई, लेकिन उन्होंने जो अपने इस संबोधन में जिस तरह से शुरुआत की और आगे बढ़ाया उसे सुनकर लगता है कि उन्होंने वर्तमान भारतीय राजनीति के 2 बड़े नेताओं (मोदी और केजरीवाल) के विजयी भाषण पर काफी रिसर्च किया है और उसी अंदाज में पाकिस्तान की अवाम के सामने पेश आए.

Advertisement
X
इमरान खान के भाषण में मोदी की झलक
इमरान खान के भाषण में मोदी की झलक

Advertisement

पाकिस्तान में आम चुनाव के बाद आए परिणाम के आधार पर पीटीआई के नेता इमरान खान का देश का अगला प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है. जीत के बाद पहली बार जनता के सामने आए इमरान अपने विजयी भाषण में नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल वाला स्टाइल अपनाते नजर आए.

इमरान खान ने अपने भाषण में भारत को लेकर कोई गर्मजोशी भले ही नहीं दिखाई, लेकिन उनके अपने संबोधन की शुरुआत और उसे आगे बढ़ाने के अंदाज को सुनकर लगता है कि उन्होंने वर्तमान भारतीय राजनीति के 2 बड़े नेताओं (मोदी और केजरीवाल) के विजयी भाषण पर काफी रिसर्च किया है और उसी अंदाज में पाकिस्तान की अवाम के सामने पेश आए.

इमरान ने अपने विजयी भाषण की शुरुआत अपने राजनीतिक संघर्ष को याद करते हुए की. उन्होंने देश के सपने को पूरा करने का वादा किया. उन्होंने अपने भाषण में गरीबी, महिलाओं की बदहाली, लोकतंत्र की मजबूती की बात कही. उन्होंने भ्रष्टाचार के जाल में फंसे देश को इस बीमारी से दूर करने का वादा किया.

Advertisement

साथ ही इमरान ने अपने भाषण में पूर्व नेताओं की अप्रत्यक्ष तरीके से आलोचना की और उन्होंने देश के पिछड़ेपन और गरीबी के लिए उन्हें और उनकी फिजूलखर्ची को दोषी करार दिया. यह भी कहा कि वह किसी भी नेता के खिलाफ रंजिशन व्यवहार नहीं करेंगे और सादगी का जीवन जीएंगे. इमरान ने वादा किया कि वह गरीबी दूर करने और उनकी जिंदगी बेहतर करने की कोशिश करेंगे.

इससे पहले, 2014 के आम चुनाव में बंपर जीत के बाद जब नरेंद्र मोदी ने अपने पहले संबोधन में करीब-करीब इन्हीं मामलों को छुआ था.  तब उन्होंने 'सबका साथ, सबका विकास' का नारा दिया. साथ ही लोकतंत्र में कोई दुश्मन नहीं की बात कही. खुद को देश का चौकीदार कहा. 70 साल से गरीबी रहने की बात कही, महिलाओं का मुद्दा उठाया, भ्रष्टाचार खत्म करने का वादा किया. विदेश में बसे भारतीयों का जिक्र किया. उन्होंने इस जीत के लिए ऊपरवाले को धन्यवाद किया.

इसी तरह अरविंद केजरीवाल ने फरवरी 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपने संबोधन में सबसे पहले ऊपरवाले का शुक्रिया किया. दिल्ली की जनता की सेवा करने का वादा किया. उन्होंने भी सादगी के साथ रहने का वादा किया. अपने संघर्ष का जिक्र भी किया था. जीत के बाद अपने विपक्षियों पर निशाना साधा लेकिन बदले की भावना से काम नहीं करने की बात भी की. केजरीवाल ने भी भ्रष्टाचार खत्म करने का वादा किया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement