पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान ने शुक्रवार को मौजूदा पीएम शहबाज शरीफ और पूर्व पीएम नवाज शरीफ के भ्रष्टाचार पर कुछ दिनों में एक श्वेत पत्र जारी करने की घोषणा की है.
एक पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल ARY के मुताबिक पूर्व पीएम इमरान खान ने मुल्तान में एक पार्टी कार्यकर्ता सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा कि शहबाज शरीफ पर 40 अरब रुपये के भ्रष्टाचार के मामले हैं. ऐसे बदमाशों और चोरों की सरकार थोपना पाकिस्तान के लोगों का अपमान है, मैं शरीफ खानदान के भ्रष्टाचार पर एक श्वेत पत्र जारी करूंगा.
इमरान ने कहा कि वह पूरे देश को याद दिलाएंगे कि यह शरीफ कबीला कितना भ्रष्ट है और कैसे ये लोग विदेशी ताकतों के इशारे पर सत्ता में वापस आए हैं. इमरान खान ने कार्यकर्ताओं से कहा कि यह गुट केवल दो तरह से काम करता है, या तो वे लोगों को खरीद लेते हैं जैसे उन्होंने उनके (इमरान खान) खिलाफ अविश्वास के वोट के दौरान किया या वे अपने विरोधियों के चरित्र हनन का सहारा लेते हैं.
इमरान ने आरोप लगाते हुए कहा कि 2017 में उन्होंने एक किताब पर पैसा खर्च किया जो मेरे चरित्र हनन पर आधारित थी. इमरान बोले कि शरीफ परिवार और उनके सहयोगियों ने अपनी प्रतिद्वंद्वी बेनजीर भुट्टो और उनकी पूर्व पत्नी जेमिमा खान के खिलाफ भी ऐसा ही किया.