scorecardresearch
 

अब मंत्रिमंडल में बदलाव करेंगे इमरान खान, छिन सकती है ‘बड़बोले’ मंत्री की कुर्सी

इस दौरान कई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है या फिर उनका काम बदला जा सकता है. इस लिस्ट में फवाद चौधरी का नाम भी शामिल है, जो लगातार भारत के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं.

Advertisement
X
मंत्रिमंडल में बदलाव करेंगे इमरान खान
मंत्रिमंडल में बदलाव करेंगे इमरान खान

Advertisement

  • इमरान खान कर सकते हैं कैबिनेट में बदलाव
  • PAK मीडिया में जारी कई रिपोर्ट का दावा
  • फवाद चौधरी समेत कई पर गिर सकती है गाज

पाकिस्तान की राजनीति में इन दिनों हलचल बढ़ गई है. अमेरिका दौरा खत्म कर अपने देश वापस लौटे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान अब लगातार बड़े बदलाव कर रहे हैं. पहले उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी प्रतिनिधि मलीहा लोधी को उनके पद से हटाया और अब खबर है कि वह अपने मंत्रिमंडल में बदलाव कर सकते हैं. इस दौरान कई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है या फिर उनका काम बदला जा सकता है. इस लिस्ट में फवाद चौधरी का नाम भी शामिल है, जो लगातार भारत के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं.

पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, इमरान खान की ओर से सोमवार को ऐसे संकेत दिए गए कि जल्द ही उनकी कैबिनेट में बड़े बदलाव हो सकते हैं. इमरान खान ने पाकिस्तान लौटते ही अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ की बैठक बुलाई, जिसमें मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा की. इस बैठक में विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी शामिल हुए.

Advertisement

PTI नेता और पूर्व वित्त मंत्री असद उमर ने डॉन अखबार को बताया कि पीएम उन्हें जल्द ही कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं. हालांकि, उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की कि कैबिनेट में बदलाव कब होगा.

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, इमरान खान अपने कुछ मंत्रियों से खुश नहीं हैं इसी कारण उनकी छुट्टी कर सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार इमरान खान के मंत्रिमंडल में शफकत महमूद, जुबैदा जलाल, एजाज शाह, फवाद चौधरी, फिरदौस आशिक अवाम और नदीम अफजल के काम में बदलाव हो सकता है या उन्हें मंत्रिमंडल से हटाया जा सकता है.

किन बड़े नामों की होगी छुट्टी?

गौरतलब है कि पाकिस्तानी मीडिया में जो नाम चल रहे हैं उनमें फवाद चौधरी और फिरदौस आशिक अवाम का नाम भारत के लिहाज से ज्यादा कॉमन है. फवाद चौधरी लगातार सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ लिखते रहते हैं फिर चाहे जम्मू-कश्मीर को लेकर बात हो या फिर चंद्रयान-2 को लेकर किया गया ट्वीट, हर बार वह भारत के सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर रहते हैं. वहीं फिरदौस आशिक अवाम इमरान खान की सलाहकार हैं जो लगातार कश्मीर पर बयान देती रहती हैं.

मलीहा लोधी को UN से हटाया

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र में जम्मू-कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा. यही कारण रहा कि इमरान खान की ओर से मलीहा लोधी को हटा दिया गया. मलीहा लोधी UN में पाकिस्तान की प्रतिनिधि थीं जो लगातार पाकिस्तान के लिए शर्मिंदगी का कारण बन रही थीं. उन्होंने कई बार अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान को शर्मिंदा होने का कारण दिया. अब पाकिस्तान की ओर से मुनीर अकरम को UN भेजा गया है, जो पहले ही कई विवादों में शामिल रह चुके हैं.

Advertisement
Advertisement