पाकिस्तान के विपक्षी नेता इमरान खान ने नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ नागरिक अवज्ञा आंदोलन का ऐलान किया है. इमरान ने कहा कि देश का भविष्य एक कारोबारी के शासन में अंधकारमय है. मुस्लिम धर्मगुरु ताहिर अल कादरी ने शरीफ को इस्तीफा देने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. खान ने अपने समर्थकों से कहा, 'मैंने आपके लिए नागरिक अवज्ञा आंदोलन का ऐलान किया है, अपने लिए नहीं. हम करों, बिजली के बिलों या गैस के बिलों का भुगतान नहीं करेंगे.'
अपने धरने के दूसरे दिन इमरान खान ने कहा कि उकने विचार से अगर रैली प्रधानमंत्री आवास की ओर बढ़ती है तो पुलिस के साथ टकराव होगा और वे (पुलिस) मारे जाएंगे. उन्होंने कहा कि वह ऐसा नहीं चाहते. पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के प्रमुख ने कहा कि ये कारोबारी सिर्फ अपने लिए धन कमाना चाहते हैं और इनके शासन में पाकिस्तान का भविष्य अंधकारमय है. इमरान का सीधा संकेत शरीफ की ओर था. देश के सबसे अधिक संपन्न व्यक्तियों में से एक शरीफ इत्तेफाक ग्रुप के मालिक हैं.
खान ने दो दिन तक भीड़ से आगे न बढ़ने का आग्रह किया, क्योंकि उन्होंने गृह मंत्री चौधरी निसार से वादा किया है कि वह और उनके समर्थक रेड जोन में नहीं जाएंगे. खान ने कहा अब यही एक तरीका है, हम नागरिक अवज्ञा अभियान शुरू करेंगे. इमरान के ऐलान का उनके हजारों समर्थकों ने तालियां बजाकर स्वागत किया. इमरान समर्थक प्रधानमंत्री शरीफ को पद से हटाने के उद्देश्य से लाहौर से आजादी मार्च में शामिल होने आए हैं.
गौरतलब है कि 2013 के आम चुनाव में शरीफ ने 342 में से 190 सीट हासिल की थी. खान की पार्टी 34 सीटें लेकर तीसरे स्थान पर आई थी. खान ने दावा किया कि उनकी पार्टी को कई और सीटें मिलनी चाहिए थी, लेकिन शरीफ की पीएमएल(एन) की धांधली की वजह से नहीं मिल पाईं. इससे पहले, डंडे लिए पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के प्रदर्शनकारियों ने कंटेनरों पर प्रहार किया और रेड जोन के रास्ते में पड़ रहे कंटीले तार हटा दिए.
कादरी 17 जून को लाहौर में अपने 14 समर्थकों को मार डाले जाने को लेकर शरीफ और उनके भाई शाहबाज की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. उन्होंने शरीफ को इस्तीफा देने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि अगर नवाज शरीफ और उनके आदमियों को देश पर शासन करने दिया जाए तो देश का अस्तित्व ही दांव पर लग जाएगा. कादरीन ने कहा, 'हम मध्यावधि चुनाव नहीं चाहते, हम क्रांति चाहते हैं. कादरी ने अपने समर्थकों को अपने संबोधन में कहा कि हम और ज्यादा दिन यह व्यवस्था नहीं रहने देंगे.