scorecardresearch
 

इमरान की पूर्व पत्नी रेहम को मिली धमकी, कहा- आत्मकथा में सच्चाई उजागर होने का डर

रेहम खान ने कहा, 'मुझे आत्मकथा को रिलीज करने पर जान से मारने की धमकी मिली है. इसको लेकर मुझे बदनाम करने की भी धमकी दी गई. यह बेहद निराशा करने वाला है, लेकिन मैं आशावादी हूं. लिहाजा ऐसे चीजें मुझे जीवन में कभी नीचे नहीं ला सकती हैं.'

Advertisement
X
इमरान खान और रेहम खान
इमरान खान और रेहम खान

Advertisement

पाकिस्तानी क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान को अपनी आत्मकथा रिलीज करने को लेकर जान से मारने की धमकी मिली है. इस आत्मकथा में रेहम खान ने अपने पूर्व पति और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चेयरमैन इमरान खान के संबंध में कई खुलासे किए हैं.

पत्रकार रेहम खान की इस किताब को लेकर पाकिस्तान में भूचाल मचा हुआ है. रेहम की यह आत्मकथा उस समय रिलीज होने जा रही है, जब पाकिस्तान में आम चुनाव हो रहे हैं.

लंदन में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया, 'मुझे आत्मकथा को रिलीज करने पर जान से मारने की धमकी मिली है. इसको लेकर मुझे बदनाम करने की भी धमकी दी गई. यह बेहद निराशा करने वाला है, लेकिन मैं आशावादी हूं. लिहाजा ऐसे चीजें मुझे जीवन में कभी नीचे नहीं ला सकती हैं.'

Advertisement

हाल ही में रेहम खान ने अपनी आत्मकथा प्रकाशित करने की बात कही थी, जिसमें अपने पूर्व पति इमरान खान के बारे में कई अहम खुलासे किए गए हैं. रेहम का मानना है कि उनकी इस आत्मकथा के प्रकाशित होने से इमरान खान की हकीकत दुनिया जान जाएगी. इसका असर उनके राजनीतिक कॅरियर पर भी पड़ेगा. खासतौर पर पाकिस्तान में हो रहे आम चुनाव में उनको लंबा नुकसान उठाना पड़ सकता है.

रेहम खान ने कहा, 'मेरी किताब की आलोचना इसलिए नहीं हो रही है कि यह लीक हो रही है, बल्कि इसलिए हो रही है कि इसमें हकीकत लिखी गई है. अगर मैं किताब नहीं भी लिखती, तो भी लोग हकीकत जानते हैं.'

पत्रकार रेहम खान ने कहा कि इस किताब में हकीकत बयां की गई है, जिसके चलते सच्चाई को स्वीकार नहीं करने वाले लोग डरे हुए हैं. यह फैक्ट है कि सच्चाई हमेशा कड़वी होती है. उन लोगों को कभी किसी तरह का डर नहीं लगता है, जिनकी जिंदगी खुली किताब की तरह होती है.

रेहम का परवेज मुशर्रफ को करारा जवाब

एएनआई को दिए इंटरव्यू में रेहम खान ने पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा, 'मुशर्रफ ट्वीट करते हैं कि महिलाओं को ऐसे नहीं बोलना चाहिए. रेहम ने सवाल किया कि आखिर इस बात का कौन फैसला लेगा कि क्या बोलना सही और क्या महिलाओं को बोलना या लिखना चाहिए? उनको समस्या इसलिए है, क्योंकि मैंने समाज के बंधनों को तोड़ा है. मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है, लेकिन मैं अल्लाह के प्रति जवाबदेह हूं, न कि इन लोगों के प्रति.'

Advertisement
Advertisement