scorecardresearch
 

1...2 नहीं पूरे 9 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे इमरान खान, बाय इलेक्शन में सत्ता पक्ष से सीधी टक्कर की तैयारी

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान 9 सीटों पर उपचुनाव लड़ेंगे. पीटीआई ने इसका ऐलान कर दिया है. केंद्रीय विधानसभा की 11 सीटें इमरान की सरकार गिरने के बाद उनके सांसदों  के इस्तीफे के बाद खाली हुईं थी, इनमें से 2 सीटों पर सदस्य अप्रत्यक्ष रूप से चुन लिए गए हैं. इन सीटों पर उप चुनाव 25 सितंबर को होगा.

Advertisement
X
इमरान खान फाइल फोटो
इमरान खान फाइल फोटो

पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को ऐलान किया कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सांसदों के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई 9 सीटों पर खुद चुनाव लड़ेंगे. बीते 11 अप्रैल को इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था और इमरान सत्ता से बाहर हो गए थे. इसके दो दिन बाद पीटीआई के कम से कम 124 सांसदों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया था. 

Advertisement

लेकिन स्पीकर ने 28 जुलाई को उनमें से केवल 11 का इस्तीफा स्वीकार किया था, जिसके बाद पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ECP) ने घोषणा की कि 9 सीट पर उपचुनाव 25 सितंबर को होगा. दो सदस्य अप्रत्यक्ष रूप से चुने गए थे और किसी चुनाव की आवश्यकता नहीं है. पीटीआई ने घोषणा की कि इमरान खान ने 9 निर्वाचन क्षेत्रों से व्यक्तिगत रूप से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. 

पाकिस्तान में एक व्यक्ति कितनी भी सीटों से चुनाव लड़ सकता है, इसको लेकर कोई कानूनी रोक नहीं है. हालांकि, चुनाव के बाद निर्वाचित व्यक्ति केवल एक सीट बरकरार रख सकता है और फिर चुनाव आयोग 60 दिनों के भीतर उन सीटों पर फिर से चुनाव कराएगा. पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने कहा कि पार्टी अगले 48 घंटों के भीतर इस्लामाबाद में एक रैली करेगी और यह सरकार को विधानसभाओं को भंग करने और नए चुनाव कराने की समय सीमा देगी. 

Advertisement

इस्लामाबाद में होगी पीटीआई की रैली

चौधरी ने कहा, "हम समय सीमा देंगे और अगर सरकार उस अवधि के भीतर विधानसभाओं को भंग करने से इनकार करती है, तो हम भविष्य की कार्रवाई की घोषणा करेंगे," उन्होंने कहा कि समय सीमा के रूप में अधिकतम एक महीने का समय दिया जाएगा. 
मौजूदा विधानसभा अगले साल अगस्त में अपने 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी, लेकिन खान और उनकी पीटीआई मध्यावधि चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है. गुरुवार को एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान का चुनाव आयोग तय समय से एक साल पहले अक्टूबर तक आम चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है. 

चुनाव आयोग के फैसले से बढ़ी इमरान की मुश्किलें

बीते 2 अगस्त को पाकिस्तान चुनाव आयोग ने फैसला सुनाया कि इमरान खान की पार्टी को प्रतिबंधित फंडिंग हुई है. चुनाव आयोग ने बताया कि पीटीआई ने 34 विदेशी चंदे लिए हैं. ये चंदे अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूएई से लिए गए. इतना ही नहीं पीटीआई ने अमेरिकी उद्योगपति से भी फंड लिया. इसके अलावा दुबई में रहने वाले पाकिस्तानी उद्योगपति आरिफ नकवी से फंड मिला और 13 अकाउंट्स की जानकारी छिपाई. 

 

Advertisement
Advertisement