scorecardresearch
 

'मेरी हत्या करवाकर आपातकाल लगवाना चाहते थे बाजवा', पूर्व आर्मी चीफ पर इमरान खान का आरोप

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने आरोप लगाया है कि पूर्व आर्मी चीफ कमर बाजवा उनकी हत्या करवाना चाहते थे. यहां तक कहा गया है कि वे पाकिस्तान में आपातकाल लगवाना चाहते थे. अभी तक बाजवा ने इन आरोपों पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Advertisement
X
इमरान खान (रायटर्स), कमर बाजवा (एपी)
इमरान खान (रायटर्स), कमर बाजवा (एपी)

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पूर्व आर्मी चीफ कमर बाजवा पर बड़ा आरोप लगा दिया है. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में इमरान ने कहा है कि बाजवा उनकी हत्या करवाना चाहते थे. यहां तक दावा किया गया है कि उनकी हत्या के बाद पाकिस्तान में आपातकाल लगाने की योजना थी. अब ये कोई पहला मौका नहीं है जब इमरान खान ने बाजवा पर इस तरह के आरोप लगाए हो. जब से उन्होंने अपनी सत्ता गंवाई है, वे इसके लिए पूर्व आर्मी चीफ को जिम्मेदार मानते हैं. यहां तक कहते हैं कि अमेरिकी साजिश में बाजवा भी शामिल थे.

Advertisement

इमरान खान का बड़ा आरोप

अब इस बार इमरान खान की तरफ से बाजवा पर सबसे बड़ा सियासी हमला किया गया है. वे कहते हैं कि कमर बाजवा मेरी हत्या करवाना चाहते थे. उनका मकसद था कि मुझे मारने के बाद मुल्क में आपातकाल लगा दिया जाए. मुझसे कहा जा रहा था कि मैं उनके खिलाफ कुछ ना बोलूं, अब वे रिटायर हो चुके हैं, लेकिन मैं कुछ नहीं छिपा सकता. जो जुर्म इन्होंने किए हैं उन्हें माफ नहीं किया जा सकता. इससे पहले एक इंटरव्यू में इमरान खान ने इस बात को भी स्वीकार किया था कि उन्होंने बाजवा को अपने कार्यकाल में एक्सटेंशन देने का काम किया था, जो सबसे बड़ी गलती साबित हुई.

इमरान पर हुआ था हमला

इमरान खान की तरफ से ये हमले तब किए गए हैं जब कुछ महीने पहले ही उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई थी. उनके पैर में तीन गोलियां दागी गई थीं. जब इमरान शहबाज सरकार के खिलाफ आजाद मार्च निकाल रहे थे, तब शूटर ने हमला कर दिया था. उस हमले में इमरान बुरी तरह घायल हुए थे, उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उस हमले के बाद इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने कहा था कि इमरान की जान को खतरा है. चीफ जस्टिस आमर फारूक ने दावा किया था कि इमरान पर एक और जानलेवा हमला संभव है.

Advertisement

पाक‍िस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की थर्ड वाइफ रहीं रेहम ने क‍िससे की शादी?

Advertisement
Advertisement