पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने के डिप्टी स्पीकर के फैसले पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान PML-N के वकील मकदूम अली खान ने अपना पक्ष रखा. साथ ही कहा कि पूर्व मुख्य न्यायाधीश को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाना अदालत को प्रभावित करने का प्रयास है. जबकि इमरान खान को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाना संविधान के अनुरूप नहीं है. इसके बाद सुनवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी गई. पाकिस्तान से जुड़े सभी अपडेट्स जानने के लिए पढ़ते रहें Aajtak.in...
PML-N की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने मंगलवार रात प्रेस फॉन्फ्रेंस में कहा कि PTI के नेतृत्व वाली पूर्व सरकार ने अविश्वास प्रस्ताव से बचाने के लिए "खतरा पत्र" बनाया है.
पाकिस्तान में सियासी उठापटक जारी है. बता दें कि PML-N की वाइस प्रेसिडेंट मरियम नवाज शरीफ ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री इमरान खान आज रात 9 बजे इस्लामाबाद में रैली करने जा रहे हैं. पार्टी की ओर से अपने समर्थकों से फातिमा जिन्ना पार्क (जी-नाइन गेट) में जुटने का आह्वान किया गया है.
पाकिस्तान में संसद भंग करने पर मंगलवार को सुनवाई हो रही थी. इस दौरान विपक्ष के वकील की ओर से तमाम दलीलें दी जा रही थीं. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया है.
पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल और न्यायमूर्ति इजाजुल अहसन, न्यायमूर्ति मोहम्मद अली मजहर, न्यायमूर्ति मुनीब अख्तर और न्यायमूर्ति जमाल खान मंडोखाइल की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय पीठ मामले की सुनवाई कर रही है. वहीं बीते दिन मुख्य न्यायाधीश ने कहा था कि अदालत इस मुद्दे पर उचित आदेश जारी करेगी. लेकिन पीपीपी और अन्य विपक्षी दलों के वकील फारूक एच. नाइक द्वारा अपनी दलीलें पेश करने के बाद सुनवाई स्थगित कर दी गई थी.
पाकिस्तान में हाल ही में संसद को भंग कर दिया गया था. इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है. लिहाजा सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अंतरिम प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ दायर अविश्वास प्रस्ताव पर नेशनल असेंबली की कार्यवाही का रिकॉर्ड मांगा है. शीर्ष अदालत ने बिना मतदान के पीएम इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी के फैसले की वैधता पर सुनवाई की.
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान PML-N के वकील मकदूम अली खान ने कहा कि मैं अदालत में कानूनी मुद्दे उठाऊंगा. उन्होंने कहा कि असंवैधानिक उपायों से संवैधानिक विशेषाधिकार नहीं मिल सकता है. साथ ही कहा कि पूर्व मुख्य न्यायाधीश को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाना अदालत को प्रभावित करने का प्रयास है. जबकि इमरान खान को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाना संविधान के अनुरूप नहीं है.
सुप्रीम कोर्ट के जज मुनीब अख्तर ने पूछा, वोट न देने से संविधान का उल्लंघन कैसे हुआ? उन्होंने कहा, 7 दिनों के भीतर अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग जरूरी है. अगर किसी वजह से 8वें दिन वोटिंग होती है, तो क्या यह असंवैधानिक होगा.
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान PML-N के वकील मकदूम अली खान ने कहा कि आर्टिकल 95 के सब सेक्शन 1 के तहत अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. इस पर 152 सदस्यों के हस्ताक्षर थे. अविश्वास प्रस्ताव को 161 सदस्यों ने समर्थन दिया था. इसके बाद स्पीकर ने इसे मंजूरी दी थी. इस पर 31 मार्च को चर्चा होनी थी. लेकिन 31 मार्च को चर्चा नहीं की गई. 3 अप्रैल को इस पर वोटिंग होनी थी. अगर पीएम इमरान खान बहुमत खो देते तो यह उनके लिए पीएम बने रहना संसदीय लोकतंत्र के खिलाफ होता.
सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली 5 जजों की बेंच ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई शुरू कर दी है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: 'दूध का दूध और पानी का पानी करें', इमरान के खिलाफ आर्मी चीफ बाजवा से शहबाज शरीफ ने लगाई ये गुहार
पाकिस्तान में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने कहा, मुझे अंतरिम PM के संबंध में राष्ट्रपति अल्वी का कोई पत्र नहीं मिला. एक बार पत्र आने के बाद, हम अपने नेताओं और साथी पार्टियों के साथ चर्चा करेंगे.
सुप्रीम कोर्ट अविश्वास प्रस्ताव पर डिप्टी स्पीकर के फैसले के खिलाफ याचिकाओं पर थोड़ी देर में सुनवाई शुरू करेगा. सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस के नेतृत्व में 5 जजों की बेंच मामले में सुनवाई कर रही है. कोर्ट ने सोमवार को कहा था कि वह इस मामले में उचित आदेश जारी करेगी.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: पाकिस्तान में राजनीतिक उठापटक जारी, NSA मोईद युसूफ ने दिया इस्तीफा
इमरान खान की सिफारिश पर राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने नेशनल असेंबली को भंग कर दिया है. अब यहां 90 दिन में चुनाव कराए जाने की बात कही जा रही है. हालांकि, पाकिस्तान के चुनाव आयोग का कहना है कि तीन महीने में नए सिरे से आम चुनाव कराना संभव नहीं है. चुनाव आयोग का कहना है कि इतने कम समय में चुनाव कराए जाना मुश्किल है. इसमें न सिर्फ संवैधानिक चुनौतियां हैं, बल्कि और भी कई दिक्कते हैं. पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' ने चुनाव आयोग से जुड़े एक सीनियर अधिकारी के हवाले से बताया है कि दोबारा चुनाव कराने के लिए कम से कम 6 महीने का वक्त लगेगा.
दरअसल, पाकिस्तान में अगर सब कुछ सही से चलता तो अगस्त 2023 में यहां आम चुनाव होते, लेकिन राजनीतिक संकट की वजह से सदन डेढ़ साल पहले ही भंग हो गई है. इमरान खान विपक्ष पर तंज कसते हुए कह रहे हैं कि हमने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कहा और वो सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए.
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: इमरान खान के मंसूबों पर फिरेगा पानी? तीन महीने में चुनाव कराने से PAK चुनाव आयोग ने खड़े किए हाथ!
यूक्रेन से युद्ध के बीच इमरान खान ने रूस की यात्रा की थी. इसे लेकर रूसी विदेश मंत्री ने कहा कि इमरान खान ने पिछले दिनों रूस की यात्रा की थी, ऐसे में अमेरिका ने उन्हें सजा देने का फैसला किया है.