पाकिस्तान ने यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल में दो साल के अस्थायी सदस्य के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है. पड़ोसी मुल्क ने 1 जनवरी से यूएनएसी की सदस्यता ग्रहण की. पाकिस्तान के संयुक्त राष्ट्र में शीर्ष राजनयिक, मुनिर अकरम ने कहा कि पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल वैश्विक चुनौतियों का "सक्रिय और रचनात्मक" समाधान देने में भूमिका निभाएगा, और आतंकवाद के नकारात्मक प्रभावों को रोकने के लिए काम करेगा.
यूनाइटेड नेशन की वेबसाइट के मुताबिक, पाकिस्तान 1 जुलाई से 31 दिसंबर 2026 तक के लिए सिक्योरिटी काउंसिल की अध्यक्षता भी संभालेगा. पाकिस्तानी राजनयिक मुनिर अकरम ने बताया कि "सुरक्षा परिषद में हमारी उपस्थिति महसूस की जाएगी." यह आठवीं बार है, जब पाकिस्तान को सुरक्षा परिषद के 15 सदस्यीय पैनल में जगह मिली है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने भारत को बताया कहां-कहां है उसके परमाणु हथियार, जानिए वजह
182 वोटों के साथ पाकिस्तान का हुआ था चुनाव
पाकिस्तान को जून 2024 में 193 सदस्यीय-जनरल असेंबली में 182 वोटों के साथ सिक्योरिटी काउंसिल की अस्थायी सदस्यता के लिए चुना गया था, जबकि इसके लिए सिर्फ 124 सदस्य देशों के वोटों की जरूरत होती है. पाकिस्तान ने जापान की जगह ली है, जो फिलहाल सुरक्षा परिषद में एशियाई सीट पर काबिज है, जिससे वैश्विक शांति की अपील की जाती है.
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की खाई कसम
पाकिस्तान के यूएन में स्थायी सदस्य मुनीर अकरम ने कहा, "एक जिम्मेदार देश के रूप में - जनसंख्या के हिसाब से पांचवां सबसे बड़ा देश - पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र चार्टर के मुताबिक, युद्धों को रोकने, विवादों के शांतिपूर्ण समाधान को बढ़ावा देने और महाशक्तियों के आपसी मतभेद, हथियारों की दौड़, नए हथियारों और संघर्ष के क्षेत्रों के साथ-साथ आतंकवाद के फैलते संकट के नकारात्मक प्रभावों को रोकने के लिए एक सक्रिय और रचनात्मक भूमिका निभाएगा."
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान ने एक-दूसरे के साथ शेयर की कैदियों की सूची, पड़ोसी मुल्क में बंद हैं 217 मछुआरे
जब यूएनएससी का सदस्य रहा पाकिस्तान!
सिक्योरिटी काउंसिल में पाकिस्तान इससे पहले 2012-13, 2003-04, 1993-94, 1983-84, 1976-77, 1968-69 और 1952-53 में रहा था. जनरल असेंबली में जून महीने में हुए चुनाव में अस्थायी सदस्यता के लिए डेनमार्क, ग्रीस, पनामा और सोमालिया को, जापान, इक्वाडोर, माल्टा, मुजाम्बिक और स्विट्जरलैंड की जगह लेने के लिए चुना गया था. यूएनएससी में अमेरिका, रूस, चीन, ब्रिटेन और फ्रांस स्थायी सदस्य हैं. इनके अलावा पिछले साल अल्जीरिया, गुआना, दक्षिण अफ्रीका, सिरेरा लिओनी और स्लोवानिया को अस्थायी सदस्य के रूप में चुना गया था.