scorecardresearch
 

मिसाइल विवाद के बाद पाकिस्तान की शर्त नहीं मान रहा भारत, इमरान सरकार ने उठाया ये कदम

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने भारत से मिसाइल विवाद को लेकर यूएन महासचिव से बात की है. उन्होंने कहा है कि ये घटना भारत की गैर-जिम्मेदाराना हरकत है. वहीं, एक पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा है कि अगर भारत संयुक्त जांच की मांग को स्वीकार नहीं करता तो पाकिस्तान अन्य विकल्पों पर भी विचार कर रहा है.

Advertisement
X
पाकिस्तान ने भारतीय मिसाइल को लेकर यूएन महासचिव से बात की है (Photo- Reuters)
पाकिस्तान ने भारतीय मिसाइल को लेकर यूएन महासचिव से बात की है (Photo- Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने यूएन महासचिव से की बात
  • भारत की तरफ से आए मिसाइल की दी जानकारी
  • कहा- घटना क्षेत्रीय शांति के लिए भारत की उपेक्षा को दिखाती है.

भारतीय मिसाइल के तकनीकी खराबी के कारण पाकिस्तान में क्रैश हो जाने को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटरेस से बात की है. उन्होंने यूएन महासचिव को भारत की तरफ से 9 मार्च को पाकिस्तान में क्रैश हुए मिसाइल की जानकारी दी और कहा कि ये घटना विमानन सुरक्षा के साथ-साथ क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए भारत की उपेक्षा को दिखाती है.

Advertisement

पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने यूएन महासचिव से फोन पर बातचीत में कहा कि ये भारत की ये हरकत गैर-जिम्मेदाराना थी. उन्होंने कहा कि इस घटना को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सहित अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा संबोधित करने की आवश्यकता थी. साथ ही उन्होंने यूएन महासचिव से कहा कि पाकिस्तान इस मामले पर भारत से संयुक्त जांच की मांग कर रहा है.

पाकिस्तानी अधिकारी ने संयुक्त जांच को लेकर भारत को चेताया

पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि भारत अगर संयुक्त जांच पर सहमत नहीं होता तो पाकिस्तान अन्य विकल्पों पर भी विचार कर रहा है. अधिकारी ने सोमवार को पाकिस्तानी अखबार, द एक्सप्रेस ट्रिब्यून को बताया, 'हम अभी भी भारत की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं.'

अधिकारी ने कहा कि ये कोई सामान्य मसला नहीं है जिसे दरकिनार कर दिया जाए. उन्होंने कहा, 'अगर भारत संयुक्त जांच पर सहमत होने से इनकार करता है तो हम विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहे हैं.' हालांकि, पाकिस्तानी अधिकारी ने ये नहीं बताया कि पाकिस्तान किस तरह के विकल्पों पर विचार कर रहा है.

Advertisement

पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा है पाकिस्तान इस मसले को संयुक्त राष्ट्र में ले जाने वाला है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान संबंधित देशों के संपर्क में है और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों को स्थिति की गंभीरता के बारे में पहले ही बता चुका है.

9 मार्च की है घटना

भारत की तरफ से तकनीकी खराबी के चलते 9 मार्च को एक मिसाइल पाकिस्तान के मियां चन्नू में जा गिरी थी. पाकिस्तान ने जानकारी दी कि मिसाइल क्रैश में केवल कुछ रिहाइशी इमारतों को नुकसान हुआ और कोई हताहत नहीं हुआ. भारत ने इस घटना पर खेद जताते हुए बताया कि रूटीन मेंटेनेंस के दौरान गलती से मिसाइल फायर हो गई. इस मामले के उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दिए गए.

पाकिस्तान ने घटना को लेकर भारत के स्पष्टीकरण को अपर्याप्त बताया और मामले पर संयुक्त जांच की मांग की है. पाकिस्तान ने भारत को घटना से संबंधित सवालों की एक सूची सौंपी है और कहा है कि भारत की एकतरफा जांच अपर्याप्त है.

हालांकि, मसले पर पाकिस्तान के संयुक्त जांच की मांग को भारत द्वारा स्वीकार करने की संभावना बेहद कम है. कुछ रिपोर्ट्स में अनाम भारतीय अधिकारियों के हवाले से कहा जा रहा है कि मामले पर संयुक्त जांच संभव नहीं है और पाकिस्तान को एक अच्छे पड़ोसी की तरह अब आगे बढ़ना चाहिए. लेकिन पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि ये एक गंभीर मसला है जिसे दरकिनार नहीं किया जा सकता है.

Advertisement

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस घटना को लेकर जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेरबॉक से फोन पर बात की है और उन्हें घटना की जानकारी दी है. दोनों नेताओं की बातचीत के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है जिसमें बताया गया है कुरैशी ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से मामले को गंभीरता से लेने और क्षेत्र में रणनीतिक स्थिरता को बनाए रखने और बढ़ावा देने में अपनी उचित भूमिका निभाने का आह्वान किया.

मसले पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की चुप्पी से चिढ़ा पाकिस्तान

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से लिखा है कि भारत की गलती पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय, विशेष रूप से पश्चिमी देशों की चुप्पी से क्षेत्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता था. अखबार ने लिखा है कि कई विश्लेषकों का मानना ​​है कि अगर पाकिस्तान ने ऐसी गलती की होती तो अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की प्रतिक्रिया निश्चित रूप से अलग होती. 

Advertisement
Advertisement