scorecardresearch
 

कनाडा और US के बाद अब Pakistan का बड़ा दावा, भारतीय एजेंट्स पर लगाया हत्या का आरोप

पाकिस्तान के विदेश सचिव मुहम्मद साइरस सज्जाद काजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारतीय एजेंट्स ने पाकिस्तान की जमीं पर एक पाकिस्तानी नागरिक शाहिद लतीफ की हत्या की. भारतीय एजेंट्स ने रावला कोट की मस्जिद में पाकिस्तान के एक और नागरिक मोहम्मद रियाज की हत्या के लिए एक हत्यारे को हायर किया. हमारे पास उनके कबूलनामे और पुख्ता सबूत हैं.

Advertisement
X
पाकिस्तान का भारत पर आरोप
पाकिस्तान का भारत पर आरोप

कनाडा और अमेरिका के बाद अब पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने भारत पर उसके नागरिकों की हत्या का संगीन आरोप लगाया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने दावा किया है कि हमारी जमीन पर दो पाकिस्तानी नागरिकों के हत्यारों और भारतीय एजेंट्स के बीच संबंधों के पुख्ता सबूत हैं. 

Advertisement

पाकिस्तान के विदेश सचिव मुहम्मद साइरस सज्जाद काजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारतीय एजेंट्स ने पाकिस्तान की जमीं पर एक पाकिस्तानी नागरिक शाहिद लतीफ की हत्या की. भारतीय एजेंट्स ने रावला कोट की मस्जिद में पाकिस्तान के एक और नागरिक मोहम्मद रियाज की हत्या के लिए एक हत्यारे को हायर किया. हमारे पास उनके कबूलनामे और पुख्ता सबूत हैं.

उन्होंने कहा कि भारतीय एजेंट्स ने पाकिस्तान में हत्याओं को अंजाम देने के लिए विदेशी सरजमीं पर तकनीक का इस्तेमाल किया है. 

हाल ही में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब पाकिस्तान ने भारत पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत पर इस तरह का आरोप लगाया है.  इससे पहले 2021 में जोहर टाउन में हाफिज सईद पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और भारत की खुफिया एजेंसी रॉ और अंडरवर्ल्ड डॉन बबलू श्रीवास्तव पर आरोप लगाया था और दस्तावेज भी जारी किया था. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि शाहिद लतीफ लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी था.

ट्रूडो ने संसद में भारत पर लगाए थे आरोप

19 सितंबर को जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा की संसद में निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था, 'बीते कुछ हफ्तों से कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां कनाडा के नागरिक हरदीप सिंह निज्जर और भारत सरकार के संभावित कनेक्शन के विश्वसनीय आरोपों की सक्रिय तौर पर जांच कर रही है. कनाडा कानून का पालन करने वाला देश है. हमारे नागरिकों की सुरक्षा और हमारी संप्रभुता की रक्षा मौलिक है.'

उन्होंने कहा था, 'हमारी शीर्ष प्राथमिकता यह रही है कि हमारी सुरक्षा एजेंसियां और कानून प्रवर्तन एजेंसियां सभी कनाडाई नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे. इस हत्या के दोषियों को कटघरे में खड़ा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. कनाडा ने भारत सरकार के शीर्ष अधिकारियों और सुरक्षा अधिकारियों के समक्ष यह मुद्दा उठाया है. पिछले हफ्ते मैंने जी20 में व्यक्तिगत तौर पर सीधे प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष यह मुद्दा उठाया था. किसी भी कनाडाई नागरिक की हमारी ही सरजमीं पर हत्या में किसी विदेशी सरकार की संलिप्तता हमारी संप्रभुता का उल्लंघन है.'

ट्रूडो ने कहा था, हम इस बेहद गंभीर मामले पर हमारे सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. मैं हर संभावित कड़े शब्दों में भारत सरकार से अनुरोध करता हूं कि इस मामले की तह तक जाने के लिए वह कनाडा के साथ सहयोग करें.

Advertisement

कौन था हरदीप सिंह निज्जर? 

निज्जर खालिस्तान टाइगर फोर्स का चीफ था. वह बीते कई सालों से कनाडा में रह रहा था और वहां से भारत के खिलाफ खालिस्तानी आतंकवाद को हवा दे रहा था. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, निज्जर भारतीय जांच एजेंसियों के लिए पिछले एक साल में इसलिए और भी ज्यादा बड़ा सिरदर्द बन गया था क्योंकि उसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों को विदेशों में लॉजिस्टिक और पैसा मुहैया करवाना शुरू कर दिया था.

ट्रूडो जब 2018 में भारत दौरे पर आए थे. उस समय उन्हें पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने खालिस्तानी आतंकियों की एक सूची सौंपी थी, जिसमें निज्जर का भी नाम शामिल था. केंद्रीय गृहमंत्रालय ने 2020 में निज्जर को आतंकी घोषित कर दिया था. 2010 में पटियाला के एक मंदिर के बाहर हुए बम विस्फोट में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. उस पर हिंसा भड़काने, आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने सहित कई मामलों में पुलिस को तलाश थी. भारत सरकार ने हरदीप सिंह निज्जर को डेजिग्नेटिड टेरेरिस्ट यानी आतंकवादी घोषित किया था. NIA ने उस पर 10 लाख का ईनाम भी घोषित कर रखा था.

पन्नू को लेकर अमेरिका ने क्या आरोप लगाए हैं?

अमेरिका ने पिछले महीने दावा किया था कि भारत ने गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की कथित साजिश रची थी, जिसे नाकाम कर दिया गया था. पन्नू अमेरिकी नागरिक है. जबकि भारत सरकार ने उसे आतंकवादी घोषित कर रखा है. भारत में पन्नू के खिलाफ दो दर्जन मामले दर्ज हैं.

Advertisement

अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने इस मामले को लेकर न्यूयॉर्क डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में एक अभियोग भी दायर किया है. इसमें निखिल गुप्ता नाम के भारतीय नागरिक और अज्ञात भारतीय सरकारी अधिकारी पर पन्नू की हत्या करने की प्लानिंग करने का आरोप लगाया गया है.

डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में दाखिल अभियोग के मुताबिक, निखिल गुप्ता पर एक लाख डॉलर कैश के बदले न्यूयॉर्क में एक अमेरिकी नागरिक की हत्या की सुपारी देने के आरोप लगाए गए हैं. आरोप लगाया है कि एक भारतीय सरकारी अधिकारी ने गुप्ता को इस हत्या के लिए हायर किया था. इसमें सरकारी अधिकारी का नाम नहीं लिया गया है. उसे CC-1 नाम दिया गया है.

अभियोग में कहा गया है कि CC-1 के निर्देश पर गुप्ता ने मर्डर के लिए एक किलर की तलाश शुरू की. इस दौरान गुप्ता की मुलाकात एक शख्स से हुई. इस शख्स ने गुप्ता को एक हिटमैन (सुपारी किलर) से मिलवाया. लेकिन असल में ये दोनों ही अमेरिकी सरकार के लिए काम करने वाले खुफिया सोर्स थे.

अभियोग में निखिल गुप्ता को 'अंतरराष्ट्रीय नशीले पदार्थों का तस्कर' बताया गया है. इस हत्या की साजिश रचने के इल्जाम में गुप्ता को अमेरिका के अनुरोध पर जून 2023 में चेक रिपब्लिक से गिरफ्तार किया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement