बॉर्डर के जरिए भारत में आतंकियों को भेजने वाला पाकिस्तान अब कई दावे करने में जुटा है. पाकिस्तान का दावा है कि पिछले दो दिनों में उसने भारत के जासूसी ड्रोन को मार गिराया है. पाकिस्तानी सेना के मेजर जनरल आसिफ गफूर ने लगातार दो दिन फोटो जारी कर इसका दावा किया. गफूर का दावा है कि उन्होंने बाग सेक्टर में भारत के जासूसी ड्रोन को ढेर किया.
आसिफ गफूर ने ड्रोन की तस्वीर जारी करते हुए लिखा कि पाकिस्तान की सेना ने पहले दिन बाग सेक्टर और फिर सतवाल सेक्टर में जासूसी ड्रोन को निशाना बनाया. हालांकि, भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के इस दावे को सरासर गलत बताया है.
गौरतलब है कि भारत पर इस प्रकार का आरोप लगाने वाला पाकिस्तान खुद बॉर्डर के रास्ते आतंकियों, पाकिस्तान सेना के घुसपैठियों और BAT टीम के जवानों को भारत की सीमा में आतंक फैलाने के लिए भेजता है. ऐसे में पाकिस्तान के आरोपों में कितनी सत्यता है, इसपर विश्वास करना मुश्किल है.
आपको बता दें कि 31 दिसंबर, 2018 को ही भारत ने पाकिस्तान के आतंकी प्लान को ध्वस्त किया था. भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित लाइन ऑफ कंट्रोल के नौगाम सेक्टर में पिछले दिनों पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रही थी. इस कोशिश को भारत ने नाकाम किया था और दो जवानों को मौत के घाट उतार दिया था.
Pakistan Army troops shot down another Indian spy quadcopter. Today in Satwal Sector on Line of Control. pic.twitter.com/jHra5YhkYH
— Maj Gen Asif Ghafoor (@OfficialDGISPR) January 2, 2019
आपको बता दें कि जमीनी रास्ते से भारत में घुसने में नाकाम हो रहा पाकिस्तान अब समुद्री रास्ते के जरिए भी दोबारा भारत में कोशिश कर रहा है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने लोकसभा में कहा कि पाकिस्तानी आतंकी समुद्री रास्ते के जरिए भारत में घुसने की कोशिशें कर रहे हैं, जिसको लेकर भारतीय सेना मुस्तैद हैं. गौरतलब है कि 26 नवंबर, 2011 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के दौरान भी समुद्री रास्ते से ही आतंकी आए थे.