scorecardresearch
 

पाकिस्तान के मोटे पायलटों को वार्निंग, वजन कम करें, नहीं तो होंगे बाहर

पाकिस्तान की राष्ट्रीय विमानन कंपनी पीआईए ने अपने चालक दल (क्रू) के सदस्यों को छह माह के भीतर अतिरिक्त वजन कम करने का निर्देश दिया है. उन्हें चेतावनी दी गयी है कि अगर वे समय-सीमा के अंदर चुस्त-दुरुस्त नहीं होते हैं तो उन्हें उड़ान ड्यूटी से हटा दिया जाएगा.

Advertisement
X
 फोटो-TWITTER/Official_PIA
फोटो-TWITTER/Official_PIA

Advertisement

आतंकवाद, इकोनॉमी जैसी समस्याओं से जूझ रहे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में एक अलग तरह की दिक्कत वहां की सरकारी विमानन कंपनी झेल रही है. पाकिस्तान की सरकारी विमानन कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के कुछ स्टाफ इतने मोटे हो गए हैं कि अधिकारियों को उन्हें बकायदा चेतावनी देनी पड़ी है. पाकिस्तान की राष्ट्रीय विमानन कंपनी पीआईए ने अपने चालक दल (क्रू) के सदस्यों को छह माह के भीतर ‘अतिरिक्त वजन’ कम करने का निर्देश दिया है. उन्हें चेतावनी दी गयी है कि अगर वे समय-सीमा के अंदर ‘चुस्त-दुरुस्त’ नहीं होते हैं तो उन्हें उड़ान ड्यूटी से हटा दिया जाएगा.

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के मुताबिक पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स (पीआईए) ने विभिन्न कद और शारीरिक गठन वाले लोगों के लिए वजन चार्ट भी सुझाया है. खबर के मुताबिक “वजन कम करने वालों की सूची में शामिल लोगों” को उड़ान की अनुमति प्राप्त करने के लिए हर महीने ‘ग्रूमिंग सेल’ को अपनी मासिक रिपोर्ट देनी होगी. उसमें कहा गया है कि कंपनी की उड़ान सेवाओं के महाप्रबंधक आमिर बशीर ने एक जनवरी, 2019 को एक आदेश जारी किया था.

Advertisement

इस आदेश के मुताबिक अधिकारियों को हर महीने 2.26 किलोग्राम तक वजन कम करने को कहा गया है. चालक दल के करीब 1,800 सदस्यों को यह नोटिस दिया गया है. उन्हें वजन कम नहीं करने पर उड़ान सेवाओं से बाहर करने की चेतावनी दी गयी है.

Advertisement
Advertisement