इस्लामिक देशों के संगठन इस्लामिक सहयोग संगठन (Organisation Of Islamic Cooperation) का 48वां सत्र मंगलवार से इस्लामाबाद में शुरू हो गया है. दो दिनों तक चलने वाले ओआईसी की इस बैठक में 57 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. इस बार ओआईसी का आयोजक पाकिस्तान है. पाकिस्तान ने अपने सदाबहार दोस्त चीन को भी इस बैठक में आमंत्रित किया है. ये पहली बार हो रहा है कि चीन का कोई विदेश मंत्री इस्लामिक देशों की बैठक में शामिल हो रहा है.
वीगर मुसलमानों पर कथित अत्याचार को लेकर पश्चिमी देशों के निशाने पर रहने वाले चीन ने बैठक में शामिल होने को लेकर कहा है कि वो इस बैठक में मुस्लिम दुनिया के साथ अपने संबंधों को बढ़ाने के लिए शामिल हो रहा है.
ओआईसी की मीटिंग में कश्मीर पर भी होगी चर्चा
इस्लामिक देशों की मीटिंग में कश्मीर के मुद्दे पर भी चर्चा होगी. पाकिस्तान के अखबार, एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मीटिंग में बतौर मेहमान हिस्सा लेने आए चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने सोमवार को पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान कुरैशी ने भारत के जम्मू-कश्मीर में कथित मानवाधिकार उल्लंघनों के संबंध में चीनी विदेश मंत्री को बताया. मोदी सरकार ने जब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किया था तो पाकिस्तान के साथ-साथ चीन ने भी कड़ी आपत्ति जताई थी.
भारत की तरफ से 9 मार्च को तकनीकी खराबी के चलते पाकिस्तान के इलाके में फायर हुई एक मिसाइल को लेकर भी पाकिस्तान ने चीन को जानकारी दी. कुरैशी ने वांग यी से कहा कि पाकिस्तान इस घटना पर संयुक्त जांच की मांग कर रहा है और वो इस बात से भी आश्वस्त होना चाहता है कि भविष्य में इस तरह की घटना ना हो.
वहीं, चीनी विदेश मंत्री ने कहा है कि सभी धर्मों के लिए एकता और सहयोग को बढ़ावा देने और मुस्लिम दुनिया के साथ साझेदारी बढ़ाने के लिए चीन ओआईसी के विदेश मंत्रियों की 48वीं बैठक में भाग ले रहा है.
इमरान खान ने ट्वीट कर शामिल होने वाले देशों का किया स्वागत
57 सदस्यीय ओआईसी के इस सत्र का थीम है- 'Building Partnerships for Unity, Justice, and
Development.’ बैठक में 46 सदस्य देशों के विदेश मंत्री भाग ले रहे हैं. बाकी देश अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए भेज रहे हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक ट्वीट कर सत्र में भाग लेने के लिए पाकिस्तान पहुंचे विभिन्न देशों के मंत्रियों और प्रतिनिधियों का स्वागत किया है.
उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'मैं इस्लामाबाद में ओआईसी के 48वें सत्र में हिस्सा लेने आए सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों और प्रतिनिधिमंडलों का गर्मजोशी से स्वागत करता हूं. 'एकता, न्याय और विकास' के व्यापक विषय के तहत ओआईसी में व्यापक विचार-विमर्श होगा. आपकी उपस्थिति से पाकिस्तान के लोग सम्मानित महसूस कर रहे हैं.'
इस सत्र में संयुक्त राष्ट्र और दूसरी अतंरराष्ट्रीय संस्थाओं के वरिष्ठ प्रतिनिधि, अरब लीग, गल्फ कॉपरेशन काउंसिल के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं. मीटिंग के एजेंडे में इस्लामोफोबिया, अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद, आर्थिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, वैज्ञानिक क्षेत्र में परस्पर सहयोग पर बात करना शामिल है.