बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना के अत्याचार और मनमानी से छुटकारा की कोशिश के बीच बलोच नेता शेर मोहम्मद बुगती ने पाकिस्तान को आतंक की फैक्ट्री बताया है. उन्होंने कहा, 'आतंकवाद पर बात करने वाला पाकिस्तान कोई दूध का धुला नहीं है. ब्राह्मदाग बुगती के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने से पहले पाक को अपने ग्लोबल इमेज के बारे में सोचना चाहिए.'
शेर मोहम्मद बुगती ने कहा कि पाकिस्तान की ऐसी हरकत नई नहीं है. इसके पहले भी उसने बलूचिस्तान की आजादी की कोशिश कर रहे नेताओं के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी की है.
Pakistan koi doodh ka dhula nahi hai, wahan terror ki factories hain: Sher Mohd Bugti,BRP #Balochistan pic.twitter.com/VlkfF6FDP9
— ANI (@ANI_news) September 2, 2016गौरतलब है कि बलोच रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष ब्रहमदाग खान बुगती ने दो टूक कहा है पाकिस्तान से किसी भी बातचीत से पहले पाकिस्तानी सेना को बलूचिस्तान को छोड़ना होगा. बुगती ने चेतावनी दी कि पाकिस्तानी सेना ने ऐसा नहीं किया तो उसे 1971 से भी ज्यादा बुरे नतीजे भुगतने पड़ेंगे.
Although its nothing new, Pakistan has tried to intimidate us with such red corner notices and FIRs earlier as well: Sher Mohd Bugti,BRP
— ANI (@ANI_news) September 2, 2016
Before issuing red corner notice against Brahamdagh Bugti,Pakistan should think what its global image is: Sher Mohd Bugti,BRP #Balochistan
— ANI (@ANI_news) September 2, 2016
पाकिस्तानी मीडिया पर बरसे
बुगती ने कहा, 'अगर हम बलूचिस्तान में दमन या ऑपरेशन की बात करें तो साल-छह महीने में मीडिया में इस पर कोई खबर दिखाई जाती है, वो भी सेंसर होने के बाद. अभी तक किसी भी मीडिया हाउस के किसी भी एंकर ने बलूचिस्तान के बारे में कुछ नहीं बोला है.' उन्होंने सवाल किया, 'हर दिन कई पुरुषों और महिलाओं की हत्या होती है. कई को उनके घर से खींच कर निकाल लिया जाता है. कई को अगवा कर लिया जाता है. फिर उन पर बुरी तरह जुल्म बरपाने के बाद शवों को सड़कों पर छोड़ दिया जाता है. क्या कभी मीडिया का इस ओर ध्यान गया?'