पाकिस्तानी गृह मंत्री निसार अली खान ने कहा है कि उनका देश म्यांमार की तरह नहीं है. उन्होंने भारत को आगाह किया कि उनका देश सीमा पार से आने वाली धमकियों के आगे घुटने टेकने वाला नहीं है.
खान का बयान केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की उस टिप्पणी के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि म्यांमार में आतंकियों के खिलाफ की गई सैनिक कार्रवाई दूसरे देशों के लिए संदेश है. राठौड़ की टिप्पणी को पाकिस्तान को चेतावनी देने के रूप में लिया गया. खान ने कहा कि भारत को यह स्पष्ट होना चाहिए कि पाकिस्तान म्यांमार की तरह का देश नहीं है.
निसाल अली ने कहा, जो पाकिस्तान के खिलाफ नापाक इरादे रखते हैं उनको कान खोलकर सुन लेना चाहिए कि हमारे सुरक्षा बल किसी भी दुस्साहस का जवाब देने में सक्षम हैं. खान ने कहा कि पाकिस्तान कभी भी भारत की दादागीरी स्वीकार नहीं करेगा और भारतीय नेताओं को दिन में सपने देखना छोड़ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत के नापाक इरादे अतीत की तरह भविष्य में सफल नहीं होंगे.
पाकिस्तानी गृह मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को सीमा पार से धमकियों के आगे झुकाया नहीं जा सकता. खान ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर भारत की ओर से नियमित रूप से होने वाले संघर्ष विराम के उल्लंघन और पाकिस्तान के साथ शांति वार्ता की बहाली से भारत के इनकार से वह निराश हैं.
- इनपुट PTI