scorecardresearch
 

आतंकी अबू कताल के सफाए से सहम गया पाकिस्तान... ISI ने हाफिज सईद और बेटे तल्हा की बढ़ाई सिक्योरिटी

शनिवार को हाफिज के बेहद करीबी और इंडिया के मोस्ट वांटेड आतंकी जिया उर रहमान उर्फ अबु कताल की हत्या कर दी गई थी. अज्ञात हमलावरों ने अबू पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. उसकी सुरक्षा में पाकिस्तान आर्मी के जवान भी तैनात थे. इस घटना के बाद हाफिज सईद की सुरक्षा में इजाफा किया गया है.

Advertisement
X
आतंकी हाफिज सईद और उसका बेटा तल्हा सईद. (फाइल फोटो)
आतंकी हाफिज सईद और उसका बेटा तल्हा सईद. (फाइल फोटो)

लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के कमांडर अबू कताल की हत्या के बाद पाकिस्तानी सरकार टेंशन में है. टॉप इंटेलीजेंस सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को लश्कर ए तैयबा चीफ हाफिज सईद की सुरक्षा सताने लगी है. अबू कताल की मौत के बाद ISI ने सिक्योरिटी रिव्यू की है और सुरक्षा में जवान बढ़ा दिए हैं. हाफिज के बेटे तल्हा सईद की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है. तल्हा सईद पर भी पहले हमला हो चुका है.

Advertisement

शनिवार को हाफिज के बेहद करीबी और इंडिया के मोस्ट वांटेड आतंकी जिया उर रहमान उर्फ अबु कताल की हत्या कर दी गई थी. अज्ञात हमलावरों ने अबू पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. उसकी सुरक्षा में पाकिस्तान आर्मी के जवान भी तैनात थे. इस घटना के बाद हाफिज सईद की सुरक्षा में इजाफा किया गया है.

अबू कताल की गोली मारकर हत्या

अबू कताल, जम्मू कश्मीर के रियासी हमले का मास्टरमाइंड था और उसका असली नाम जिया उर रहमान था. रविवार को अबू कताल को अज्ञात हमलावरों ने पॉइंट ब्लैंक रेंज से सिर पर गोली मारी थी. 

लाहौर में 2021 में हाफिज सईद के ठिकाने के पास भी फिदायीन हमला हो चुका है, जिसमें हाफिज बाल-बाल बचा था. 2023 में लश्कर के 2 चीफ ऑपरेशन कमांडर और हाफिज के 2 बेहद करीबी आतंकी हंजला अदनान और रियाज अहमद उर्फ अबु कासिम की भी अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी. दोनों इंडियन एजेंसीज से वांटेड थे.

Advertisement

लश्कर के कैंप में हड़कंप

पाकिस्तान में हाफिज सईद के कई करीबी और लश्कर के मोस्ट वांटेड आतंकियों को अज्ञात हमलवार निशाना बना चुका है जिसके बाद लश्कर के कैंप में खलबली मची हुई है. भारतीय खुफिया एजेंसियों के सूत्रों ने आजतक को बताया कि POK से इंडिया के कई वांटेड आतंकियों को पाकिस्तान के अलग-अलग सेफ हाउस में शिफ्ट किया गया है.

दिसंबर 2024 में मुंबई 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज के बेहद करीबी और आतंकी संगठन लश्कर के नंबर- 2 रैंक के आतंकी अब्दुल रहमान मक्की की मौत हुई थी. अज्ञात हमलावरों के डर से हाफिज सईद, अब्दुल रहमान मक्की के जनाजे में भी नहीं आया था. जबकि अब्दुल रहमान मक्की हाफिज सईद का रिश्तेदार भी था.

मक्की के जनाजे को लश्कर-ए-तैयबा की तरफ से हाफिज के बेटे ने लीड किया था, जिसमें पाकिस्तान में मौजूद सभी बड़े आतंकी शामिल हुए थे. इस जनाजे में हाफिज के शामिल होने की उम्मीद थी. लेकिन पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने हाफिज को शामिल होने से रोक दिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement