पाकिस्तान, भारत के साथ दिल्ली में 23-24 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) स्तर की बातचीत को लेकर कितना गंभीर है, इसका अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा
सकता है कि उसने अभी तक अपने NSA सरताज अजीज के आधिकारिक कार्यक्रम की जानकारी तक भारत को नहीं दी है. जबकि प्रोटोकॉल के तहत कार्यक्रम की जानकारी देना जरूरी है. बैठक में अब सिर्फ शनिवार का दिन बाकी है.
वार्ता में कश्मीर का राग अलापेगा पाक
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान दिया है कि वार्ता के एजेंडे को अंतिम रूप देने के लिए दोनों देश संपर्क में हैं. उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि पाकिस्तान NSA वार्ता में कश्मीर का मुद्दा उठाएगा.
इसीलिए परेशान है पाक
पाकिस्तान की इस लापरवाही से यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि सरताज अजीत इस वार्ता में कहीं शामिल ही न होने चाहते हों. भारत साफ कर चुका है कि इस वार्ता में सिर्फ आतंकवाद पर बात होगी और शायद पाकिस्तान इसी वजह से असहज महसूस कर रहा है.
भारत सिर्फ आतंकवाद पर बात करेगा
रूस के उफा में भी दोनों पक्षों ने इस बात पर सहमति बनाई थी कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल और पाकिस्तान के उनके समकक्ष सरताज अजीज के बीच सिर्फ आतंकवादा पर बात होगी. भारतीय अधिकारियों ने आशंका जताई है कि पाकिस्तान इस वार्ता से बच निकलने की कोशिश कर रहा है क्योंकि वह बैठक में कश्मीर को प्रमुख मुद्दा बनाकर वार्ता करना चाहता है.
कॉमनवेल्थ सम्मलेन के आयोजन से किया इनकार
गुरुवार को पाकिस्तान ने 61वें कॉमनवेल्थ संसदीय सम्मेलन का आयोजन करने से मना कर दिया. उसने जम्मू कश्मीर के विधानसभा अध्यक्ष को सम्मेलन के लिए न्योता नहीं देने के अपने रुख को यह कहते हुए बदलने से मना कर दिया कि जम्मू एवं कश्मीर विवादित क्षेत्र है.