scorecardresearch
 

'इमरान खान को किडनैप करके ले गए अज्ञात लोग, वकील को बुरी तरह पीटा', फवाद चौधरी का दावा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार को अरेस्ट कर लिया गया है. मंगलवार दोपहर इमरान दो केसों की सुनवाई के संबंध में इस्लामाबाद हाई कोर्ट पहुंचे थे. यहां कोर्ट के बाहर इमरान को पाक रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पीटीआई ने इमरान को अगवा करने का आरोप लगाया और देशभर में विरोध-प्रदर्शन का आह्वान किया.

Advertisement
X
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. (फाइल फोटो)
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान रेंजर्स ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से इमरान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया है. इमरान की पार्टी पीटीआई ने ट्वीट किया और इस घटना को लोकतंत्र और देश के लिए काला दिन बताया. पार्टी ने बताया कि घटना में IHC परिसर के अंदर इमरान खान के वकील बुरी तरह घायल हो गए हैं. वहीं, पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर चौंकाने वाले बड़े दावे किए हैं.

Advertisement

बता दें कि पिछले वर्ष के अप्रैल में पाकिस्तान में सत्ता का उलटफेर हुआ था. अविश्वास मत में इमरान को झटका लगा था और प्रधानमंत्री की कुर्सी हाथ से चली गई थी. पीएम पद से हटाए जाने के बाद खान पर 100 से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं. इमरान का कहना था कि हमारी सरकार में रूस, चीन और अफगानिस्तान के बारे में स्वतंत्र विदेश नीति के फैसले लिए गए, जिसके कारण अमेरिका के नेतृत्व में उनके खिलाफ साजिश की गई.

'पीटीआई ने कहा- हाई कोर्ट पर रेंजर्स का कब्जा'

इस पूरे घटनाक्रम पर पीटीआई के उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने ट्वीट किया और कहा- IHC पर रेंजरों का कब्जा है और वकीलों को प्रताड़ित किया जा रहा है. इमरान खान की कार को घेर लिया गया. फवाद ने एक अन्य ट्वीट में आरोप लगाया कि इमरान को अदालत परिसर से अगवा कर लिया गया, जबकि सैकड़ों वकीलों और आम लोगों को प्रताड़ित किया गया. उन्होंने कहा कि इमरान खान को अज्ञात लोग किसी अज्ञात जगह पर ले गए हैं.

Advertisement

'इमरान का अपहरण हुआ, देशभर में विरोध करेंगे'

पीटीआई के नेता अजहर मशवानी ने आरोप लगाया कि रेंजर्स द्वारा इमरान को अदालत के अंदर से 'अपहरण' किया गया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने तत्काल देशभर में विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है. पीटीआई का कहना है कि जब इमरान को ले जाया गया तब कोई वारंट नहीं दिखाया गया.

'इमरान को किया जा रहा है प्रताड़ित'

पीटीआई नेता मुसर्रत चीमा ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में कहा- वे अभी इमरान खान को प्रताड़ित कर रहे हैं. वे खान साहब को पीट रहे हैं. उन्होंने खान साहब के साथ कुछ किया है.

'पाकिस्तान के बहादुर लोग बाहर आएं'

पीटीआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने भी इमरान के वकील का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वह आईएचसी के बाहर बुरी तरह घायल हो गए. पार्टी ने इमरान की कथित गिरफ्तारी का एक वीडियो भी शेयर किया. पार्टी ने कहा कि पाकिस्तान के बहादुर लोगों को बाहर आना चाहिए और अपने देश की रक्षा करनी चाहिए.

'इस्लामाबाद में धारा 144 लागू'

इस बीच, इस्लामाबाद पुलिस ने कहा कि राजधानी शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस ने लोगों को प्रताड़ित करने और इमरान की कार को घेरे जाने के आरोपों को भी खारिज किया है.

Advertisement

'इमरान के वकील घायल हो गए'

पीटीआई के ट्विटर हैंडल से वीडियो जारी किया गया है. पार्टी का दावा है कि इमरान खान के वकील कोर्ट परिसर में बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. ट्विटर पर गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए पीटीआई नेता मुसर्रत चीमा ने कहा- वे (पाक रेंजर्स) अभी इमरान खान को प्रताड़ित कर रहे हैं, वे खान साहब को पीट रहे हैं. उन्होंने खान साहब के साथ कुछ किया है.

'दो केसों की सुनवाई में पहुंचे थे इमरान'

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, ये पूरी घटना इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर की है. इमरान यहां मंगलवार दोपहर दो केसों की सुनवाई को लेकर पहुंचे थे, तभी उन्हें बाहर हिरासत में ले लिया गया. पीटीआई के वकील फैसल चौधरी ने घटना की पुष्टि की. 

हाई कोर्ट ने लगाई शरीफ सरकार को फटकार

वहीं, HC के मुख्य न्यायाधीश आमेर फारूक ने इस्लामाबाद के पुलिस प्रमुख, आंतरिक मंत्रालय के सचिव और अतिरिक्त अटॉर्नी जनरल को 15 मिनट के भीतर कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है. IHC के CJ ने कहा- वो 'संयम' दिखा रहे हैं और चेतावनी दी कि अगर इस्लामाबाद पुलिस प्रमुख अदालत में पेश नहीं हुए तो वो प्रधानमंत्री के खिलाफ 'समन' जारी करेंगे. जस्टिस फारूक ने कहा कि कोर्ट आइए और बताइए कि इमरान को क्यों और किस मामले में गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

इमरान ने ISI अधिकारी पर लगाए थे गंभीर आरोप

इमरान की गिरफ्तारी ऐसे वक्त पर हुई, जब हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारी मेजर जनरल फैसल नसीर पर गंभीर आरोप लगाए थे. इमरान ने कहा था- मेजर जनरल फैसल नसीर उनकी हत्या कराने की कोशिश कर रहे हैं. इमरान के इस बयान के लिए पाकिस्तानी सेना ने उन्हें फटकार भी लगाई थी.

पुलिस पर लगातार नजर रखे थे पाकिस्तान पुलिस

बताते चलें कि पाकिस्तान पुलिस लगातार इमरान की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास में थी. उन पर लगातार नजर बनाए हुए थी. बीते दिनों लाहौर के जमान पार्क में उनके निवास पर पुलिस ने छापा मारा था, जहां काफी हंगामा और बवाल देखने को मिला था. हालांकि, तब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो पाई थी.

क्या बोली पुलिस... गृह मंत्री ने भी बताई वजह

इस्लामाबाद के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अकबर नासिर खान ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने बताया कि इमरान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले अरेस्ट किया है. इस मामले में आरोप लगाया गया था कि इमरान और उनकी पत्नी ने पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स रियाज मलिक को गिरफ्तारी के नाम पर धमकाकर अरबों रुपये की जमीन अपने नाम करा ली. पुलिस प्रमुख ने यह भी कहा कि इस्लामाबाद में स्थिति सामान्य है. शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

वहीं, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि इमरान कई बार नोटिस जारी किए जाने के बावजूद अदालत में पेश नहीं हुए. राष्ट्रीय उत्तरदायित्व ब्यूरो (National Accountability Bureau) द्वारा राष्ट्रीय खजाने को नुकसान पहुंचाने के लिए गिरफ्तारी की गई है.

मंत्री ने यह भी बताया कि इमरान को प्रताड़ित नहीं किया गया. वहीं, वकील गोहर खान ने बताया कि जब पीटीआई प्रमुख की गिरफ्तारी हुई तब वे आईएचसी में थे. उन्होंने आरोप लगाया कि इमरान को 'प्रताड़ित' किया गया. उन्होंने 'डॉन' को बताया कि इमरान के सिर और पैर पर हमला किया गया. उन्होंने दावा किया कि रेंजर्स ने पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तार कर लिया. गोहर ने आगे कहा कि गिरफ्तारी के दौरान पीटीआई अध्यक्ष की व्हीलचेयर भी फेंक दी गई थी.

एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि जैसे ही इमरान खान यहां आईएचसी के गेट में पहुंचे तो तुरंत बाद अर्धसैनिक बलों और बख्तरबंद गाड़ियों में सवार जवान पीछे से आ गए और इमरान को घेर लिया.

 

Advertisement
Advertisement