scorecardresearch
 

9 महीने में 6 भारतीय कैदियों की मौत, विदेश मंत्रालय ने PAK को दिखाया आईना

पाकिस्तान में पिछले 9 महीने में 6 भारतीय कैदियों की मौत हो गई है. विदेश मंत्रालय ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की है. जोर देकर कहा गया है कि भारतीय कैदियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पाकिस्तान की है. अभी तक पाकिस्तान ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Advertisement
X
विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को दिखाया आईना
विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को दिखाया आईना

पाकिस्तान में पिछले 9 महीने में 6 भारतीय कैदियों की मौत हो गई है. बड़ी बात ये है कि इन कैदियों की सजा पूरी हो चुकी थी, उन्हें जेल से रिहा करना था, लेकिन पाकिस्तान ने ऐसा नहीं किया. अब विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के इस रवैये पर नाराजगी व्यक्त की है. जोर देकर कहा है कि भारतीय कैदियों की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी पाकिस्तान की है और वो इससे पीछे नहीं हट सकता है.

Advertisement

पाकिस्तान की नापाक हरकत

विदेश मंत्रालय ने जारी बयान में कहा है कि 6 भारतीय, जिसमें पांच मछुआरे हैं कि पाकिस्तान की कस्टडी में पिछले 9 महीने के भीतर मौत हो गई. इन 6 कैदियों की सजा पूरी हो चुकी थी, लेकिन पाकिस्तान ने उन्हें गैरकानूनी तरीके से डिटेन रखा और भारत की तमाम अपीलों के बावजूद भी उन्हें रिहा नहीं किया गया. आगे बयान में कहा गया है कि पाकिस्तानी जेलों में हो रही भारतीय कैदियों की मौत एक चिंताजनक ट्रेंड है. ये मुद्दा पाकिस्तान हाई कमीशन के सामने उठा दिया गया है. 

पाक जेल में कितने भारतीय कैदी?

अब ये कोई पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान की कस्टडी में भारतीय कैदियों की मौत हुई हो. इससे पहले भी सजा पूरी होने के बाद भारतीय कैदियों को रिहा नहीं किया जाता, उन्हें टॉर्चर किया जाता है और फिर कस्टडी में उनकी मौत हो जाती है. इस समय विवाद तो इस बात को लेकर भी चल रहा है कि पाकिस्तान की जेलों में कुल कितने भारतीय मौजूद हैं. भारत एक तरफ 300 से ज्यादा कैदियों की बात करता है तो वहीं पाकिस्तान सिर्फ 260 कैदी की बात स्वीकार करता है. इस वजह से भी कैदियों वाला ये विवाद लंबा खिचता चला जाता है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement