scorecardresearch
 

टीवी, कूलर, अलग किचन, एक्सरसाइज इक्विपमेंट, टहलने की जगह... जेल में इमरान खान को मिल रही हैं ये सुविधाएं

सुप्रीम कोर्ट को दी गई जानकारी में कहा गया है कि जेल में इमरान शान की सेल में टीवी, कूलर, जिम का सामान और अन्य सुविधाएं दी गई हैं. इसके साथ ही उन्हें अलग से किचन की सुविधा भी दी गई है. इमरान की सेल से सटकर एक वॉकिंग एरिया भी है, जहां वह वॉक कर सकते हैं.

Advertisement
X
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पत्नी बुशरा संग
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पत्नी बुशरा संग

पाकिस्तान की अदियाला जेल में बीते एक साल से बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार चर्चा में है जेल के भीतर उन्हें मिल रही बेतहाशा सुविधाएं. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में इसकी जानकारी दी.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट को दी गई जानकारी में कहा गया है कि जेल में इमरान शान की सेल में टीवी, कूलर, जिम का सामान और अन्य सुविधाएं दी गई हैं. इसके साथ ही उन्हें अलग से किचन की सुविधा भी दी गई है. इमरान की सेल से सटकर एक वॉकिंग एरिया भी है, जहां वह वॉक कर सकते हैं.

बता दें कि इमरान खान (71) पिछले साल सितंबर से रावलपिंडी की हाई सिक्योरिटी अदियाला जेल में बंद हैं. उन्हें अटक जेल से यहां शिफ्ट किया गया था. वह तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में सजा काट रहे हैं.

इससे पहले 30 मई को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष इमरान खान ने कहा था कि वह जेल में एकांत कारावास में रह रहे हैं. सरकार ने उन पर पाबंदी लगा रखी है कि वह अपने वकीलों या परिवार के सदस्यों से नहीं मिल सकते.

Advertisement

लेकिन सरकार ने कोर्ट के समक्ष खान के दावों को सिरे से खारिज करते हुए उन्हें जेल में मुहैया कराई जा रही सुविधाओं की पूरी लिस्ट दी है. इस लिस्ट के साथ इमरान खान की तस्वीरें भी कोर्ट के समक्ष पेश की गई हैं, जहां वह जेल के भीतर सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं और अपनी लीगल टीम के साथ मुलाकात कर रहे हैं.

सरकार ने कहा है कि इमरा खान अपने सेल से सटे वॉकिंग एरिया में सैर भी करते हैं. उनके कमरे में कूलर और टीवी लगा है. अलग से किचन की सुविधा है, किताबें मुहैया कराई गई है, जिन्हें पढ़ने के लिए स्टडी टेबल भी दी गई है. साथ ही जिम का सामान भी उन्हें उपलब्ध कराया गया है.  सरकार ने कोर्ट के समक्ष वह लिस्ट भी मुहैया कराई है, जिनके साथ खान ने जेल में मुलाकात की है. 

क्या है तोशाखाना मामला?

- इमरान अपने कार्यकाल 2018 से 2022 के बीच पद का दुरुपयोग करने के दोषी हैं. उन पर विदेश यात्राओं के दौरान मिले सरकारी उपहार को सस्ते दामों में खरीदने और भारी मुनाफे में बेचने का दोष है. इन उपहारों की कीमत 140 मिलियन रुपये (635,000 अमेरिकी डॉलर) से ज्यादा थी.

- इमरान खान ने कहा था कि एक देश के राष्ट्रपति ने मेरे घर पर एक गिफ्ट भिजवाया था, जो मैंने तोशाखाना में जमा करा दिया. मैंने ये गिफ्ट उनकी मूल लागत से 50 फीसदी की दर पर खरीदे हैं. इमरान खान को उनके साढ़े तीन साल के प्रधानमंत्री पद के कार्यकाल के दौरान दुनियाभर के कई नेताओं से 14 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत के 58 गिफ्ट मिले थे. उन्होंने आयकर रिटर्न में इन गिफ्ट्स की बिक्री का ब्योरा पेश नहीं किया था.

Advertisement

- पाकिस्तान में तोशाखाना एक सरकारी विभाग है, जहां अन्य सरकारों के प्रमुखों, विदेशी हस्तियों द्वारा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सांसदों, नौकरशाहों और अधिकारियों को दिए गए उपहारों को रखा जाता है. इन उपहारों को संग्रहित और लेखा-जोखा रहता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement