scorecardresearch
 

PAK पत्रकार हामिद मीर पर केस, ISI अफसर के अपहरण-मर्डर का आरोप

हामिद मीर ने अपने बचाव में कहा कि वो इस मामले में पहले ही बेकसूर साबित हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि आजाद मीडिया के वास्ते खड़े होने को लेकर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.

Advertisement
X
PAK के मशहूर पत्रकार हामिद मीर
PAK के मशहूर पत्रकार हामिद मीर

Advertisement

पाकिस्तान के मशहूर टीवी पत्रकार हामिद मीर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. हामिद मीर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के एक वरिष्ठ अधिकारी के अपहरण और हत्या में शामिल होने का आरोप है.

हामिद मीर के खिलाफ ये केस 2010 के मामले में किया गया है. आरोप है कि 2010 में आईएसआई के एक शीर्ष अधिकारी के अपहरण और हत्या के मामले में हामिद मीर की कथित संलिप्तता थी.

हामिद मीर की सफाई

हामिद मीर ने अपने बचाव में कहा कि वो इस मामले में पहले ही बेकसूर साबित हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि आजाद मीडिया के वास्ते खड़े होने को लेकर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.

ये है पूरा केस

2010 में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के जासूस खालिद ख्वाजा को थल सेना के पूर्व कर्नल इमाम, ब्रिटिश पत्रकार असद कुरैशी और चालक रुस्तम खान के साथ आतंकवादियों ने दक्षिण वजीरिस्तान में अगवा कर लिया गया था. आतंकवादियों ने ख्वाजा और इमाम की हत्या कर दी थी और कुरैशी के साथ खान को छोड़ दिया था.

Advertisement

इस घटना के बाद पाकिस्तान वायुसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी ख्वाजा के परिवार ने हामिद मीर पर अपहरण का आरोप लगाया था. जिस पर इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने पिछले हफ्ते केस दर्ज करने का आदेश दिया था. जिसके बाद मीर के खिलाफ शनिवार को यह केस दर्ज किया गया.

मीर पर चली थीं गोलियां

जियो टीवी में आतंकवाद मामलों के विशेषज्ञ और सुरक्षा विश्लेषक 50 वर्षीय मीर 2014 में अपने ऊपर हुए एक हमले में बाल-बाल बच गए थे, जब बंदूकधारियों ने उन पर तीन गोलियां चलाई थीं. मीर को तालिबान सहित कई हलकों से धमकियां मिलती रही हैं.

Advertisement
Advertisement