मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद पर पाकिस्तान में कार्रवाई जारी है. पाकिस्तान में हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा को प्रतिबंधित आतंकी संगठन घोषित करने के बाद अब इसकी संपत्तियों को जब्त किया जा रहा है.
पाकिस्तान ने हाफिज सईद के जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इन्सानियत फाउंडेशन के एक अस्तबल (हॉर्स-ब्रीडिंग सेंटर), दर्जनों ट्रकों, एक स्वीमिंग एकेडमी, मार्शल आर्ट्स स्कूलों और इन जगहों पर काम करने वाले हजारों कर्मचारियों को अपने नियंत्रण में ले लिया है. हाफिज के लिए हजारों स्वयंसेवी भी काम करते हैं.
पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा है कि अभी उन्होंने हाफिज सईद के संगठनों के नेटवर्क को चलाने की योजना नहीं बनाई है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक पाकिस्तान में हाफिज सईद के कम से कम 300 स्कूल, अस्पताल, एक छापाखाना और एंबुलेंस सर्विस चलती है.
इससे पहले, पाकिस्तान में हाफिज सईद के संगठनों को मिलने वाले दान पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी. पिछले हफ्ते पंजाब सरकार ने आदेश पर रावलपिंडी जिला प्रशासन ने हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा (JUD) और फलाह-ए-इन्सानियत फाउंडेशन (FIF) के एक मदरसे और चार दवाखानों को अपने नियंत्रण में ले लिया था. मदरसे का जिम्मा औकाफ़ विभाग को सौंपा गया था जो मजहबी संपत्तियों पर नियंत्रण रखता है.Pakistan seizes control of charities of designated terror outfits Jamaat-ud-Dawa(JuD) & Falah-e-Insaniat Foundation(FIF) including a horse-breeding stable, a fleet of 4x4 trucks, a swimming academy, martial arts classes and tens of thousands of staff & volunteers, reports Reuters
— ANI (@ANI) February 21, 2018
इस बारे में पंजाब सरकार ने बीते शुक्रवार को ही आदेश जारी कर दिए थे. इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जमात-अद-दावा के मुख्यालय के बाहर से बैरीकेडिंग भी हटा ली गई थी.
आपको बता दें कि नवंबर में नजरबंदी से रिहा होने के बाद हाफिज सईद ने मिल्ली मुस्लिम लीग नाम से नया राजनीतिक दल बनाने की घोषणा की है. अब वह पाकिस्तान की राजनीति में आने की तैयारी कर रहा है.