पाकिस्तान में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई तो अब इमरान विरोधी राजनीतिक पार्टियां एक मंच पर आ गई हैं. इमरान की रिहाई के खिलाफ PDM ने सुप्रीम कोर्ट के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं उग्र भीड़ ने वहां अपना कैंप लगा लिया है.
दरअसल, पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) कई पार्टियों से मिलकर बना संगठन है. इसमें सत्ताधारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज, जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUIF) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) सहित कई पार्टियां शामिल हैं.
Live Updates
22:39 PM: पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के बाहर हो रहा विरोध प्रदर्शन समाप्त
6:32 PM: पाकिस्तान में एक आत्मघाती हमलावर ने 6 जवानों को घायल कर दिया है. उत्तरी वजीरिस्तान के ईदक में एक सैन्य वाहन के पास यह विस्फोट हुआ है.
5:45 PM: कैबिनेट के अनुरोध पर पंजाब प्रांत में एंटी टेररिज्म एक्ट के तहत तैनात किए जा रहे रेंजर्स
4:21 PM: पाकिस्तान की संसद में इमरान खान को फांसी दिए जाने की मांग भी उठने लगी है. नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता राजा रियाज अहमद खान ने कहा, इमरान खान को सरेआम फांसी दी जानी चाहिए, लेकिन अदालतें उनका ऐसे स्वागत कर रही हैं जैसे कि वह उनके दामाद हों.
3:55 PM: पाकिस्तान सरकार और मुल्क के चीफ जस्टिस के बीच इमरान खान की रिहाई को लेकर तल्खी बढ़ गई है. सरकार ने पाकिस्तान के चीफ जस्टिस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने का फैसला किया है.
3:10 PM: इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को लाहौर हाई कोर्ट से 23 मई तक जमानत मिली.
2:50 PM: इमरान खान अपनी पत्नी बुशरा बीबी के साथ लाहौर हाई कोर्ट पहुंचे.
2:40 PM: इमरान खान के समर्थकों ने भी शुरू की रैली. पीटीआई ने दावा किया है कि उनके कार्यकर्ता शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट कर रहे हैं.
2:35 PM: इमरान खान की पार्टी ने जारी की गिरफ्तार किए गए नेताओं की फोटो सहित लिस्ट.
2:10 PM: इमरान खान की पार्टी पीटीआई की तरफ से ट्वीट कर कहा गया,' करीब 7000 पीटीआई कार्यकर्ताओं, नेताओं और महिलाओं को जेल में डाल दिया गया है. सुरक्षा एजेंसियां सुप्रीम कोर्ट पर कब्जा करने और संविधान को खत्म करने में गुंडों की मदद कर रही हैं. सभी शांतिपूर्ण विरोध के लिए तैयार रहें, क्योंकि एक बार संविधान और सुप्रीम कोर्ट के नष्ट हो जाने के बाद, पाकिस्तान के सपने का अंत हो जाएगा.
मेरी पार्टी को कुचलने पर आमादा है आर्मी: इमरान
दो दिन पहले ही इमरान खान ने अपनी रिहाई के बाद देश को संबोधित किया था. उन्होंने आर्मी को राजनीति में आने के लिए अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी बनाने की सलाह दी थी. इमरान ने कहा था कि सैन्य प्रतिष्ठान उनकी पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को कुचलने पर आमादा है. उन्होंने सैन्य नेतृत्व से 'पीटीआई-विरोधी' नीति की समीक्षा करने का आग्रह करते हुए कहा था कि सेना द्वारा उठाए गए कदमों की वजह से पहले ही देश आपदा के कगार पर आ गया है.
सुप्रीम कोर्ट से इमरान को किया था गिरफ्तार
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान को अर्धसैनिक रेंजर्स ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट से उस समय गिरफ्तार किया था, जब वह भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचे थे और बायोमेट्रिक प्रक्रिया से गुजर रहे थे. इसके बाद पूरे पाकिस्तान में हिंसा फैली थी. हालांकि, बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इस गिरफ्तारी को अवैध बताया था. इसके बाद इमरान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी.
PM ने इमरान के समर्थकों पर बोला हमला
हाल ही में पीएम नवाज शरीफ ने कहा था, 'इमरान खान नियाजी और उनकी भीड़ किसी आतंकवादी या राज्य विरोधी समूह से कम नहीं है. इस तरह के कृत्य पर उन सभी लोगों को उचित सजा जरूर दी जाएगी, जो इस मुहिम का हिस्सा थे.' शहबाज शरीफ ने बताया कि कानून उन सबको अपनी गिरफ्त में ले लेगा और उन्हें कानून और संविधान के मुताबिक सजा दी जाएगी. ये आतंकवादी भीड़ उन अधिकारियों के स्मारकों, आवासों, कार्यालयों और शिविरों पर हमला करती है, जिन्होंने इस देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी और सब कुछ कुर्बान कर दिया.'