scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड के लिए मंगाया बर्गर आधा दोस्त ने खा लिया, पुलिस अफसर के बेटे ने जज के लड़के को मार दी गोली

ये घटना आठ फरवरी को कराची के डिफेंस हाउिंग अथॉरिटी इलाके में हुई. जिस लड़के की हत्या की गई है, वह सेशन जज का बेटा था. इस मामले में जांच पूरी कर ली गई है. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

पाकिस्तान के कराची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कराची में एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के बेटे ने गर्लफ्रेंड के लिए ऑर्डर किया गया बर्गर आधा खाने पर 17 साल के दोस्त की हत्या कर दी.

Advertisement

ये घटना आठ फरवरी को कराची के डिफेंस हाउिंग अथॉरिटी इलाके में हुई. जिस लड़के की हत्या की गई है, वह सेशन जज का बेटा था. इस मामले में जांच पूरी कर ली गई है. 

इस मामले में जांचकर्ता अधिकारी के मुताबिक, रिटायर्ड पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नजीर अहमद मीर बहार के बेटे दानियाल मीर बहार ने कराची डिस्ट्रिक्ट साउथ सेशंस जज जावेद केरियो के बेटे को अपने घर बुलाया था. उसने बाद में अपनी गर्लफ्रेंड शाजिया को भी घर पर बुला लिया था. 

दानियाल ने गर्लफ्रेंड और खुद के लिए दो जिंजर बर्गर ऑर्डर किए थे लेकिन अली ने आधा बर्गर खा लिया था. इससे गुस्साए दानियाल ने अपने सिक्योरिटी गार्ड की असॉल्ट राइफल ली और अली पर फायरिंग कर दी. बाद में अस्पताल ले जाते हुए अली की मौत हो गई. 

Advertisement

जांचकर्ता अधिकारी का कहना है कि गर्लफ्रेंड का आधा बर्गर बिना पूछे खाने की वजह से दानियाल का अली से विवाद हो गया था. हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और वह फिलहाल जेल में है.

Live TV

Advertisement
Advertisement