पाकिस्तान की व्यापारिक राजधानी कराची में रविवार रात को जहरीली गैस के कहर से हड़कंप मच गया. यहां एक कार्गो शिप से केमिकल उतारने के दौरान गैस का रिसाव हुआ जिसकी चपेट में आकर 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद कराची के तटीय इलाकों में इमरजेंसी जैसी स्थिति पैदा हो गई है.
पाकिस्तानी मीडिया ‘इंटरनेशनल द न्यूज़’ के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में शिफ्ट कराया है. अस्पताल में भर्ती लोगों को अभी भी सांस लेने में तकलीफ हो रही है.
कराची के केमारी इलाके में एक कार्गो से कुछ सामान उतारते वक्त ये हादसा हुआ और अचानक जानलेवा गैस का रिसाव शुरू हो गया.
Situation is serious in #Karachi #PAKISTAN...
After many deaths are reported in Poisonous gas leak that includes Women & men and #PAKGovt is not disclosing what is the nature and purpose of "Poisonous Gas" pic.twitter.com/kE6zVeB2A4
— fairy queen (@akri2000) February 17, 2020
सिंध इलाके के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने इस घटना के बाद बड़ी बैठक बुलाई और अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया. प्रांत की सरकार की ओर से इस मामले की जांच करने के आदेश दे दिए गए हैं.
मंत्री की ओर से सूचना दी गई है कि पाकिस्तानी नेवी की ओर से न्यूक्लियर बायोलॉजिकल केमिकल डैमेज टीम को मौके पर भेज दिया गया है, ताकि लीकेज को रोका जा सके.
इसे पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप और PM मोदी की मुलाकात से पाकिस्तान क्यों है परेशान?
गौरतलब है कि कराची पाकिस्तान का तटीय शहर है और यहां पाकिस्तान का सबसे बड़ा बंदरगाह भी है. ऐसे में पाकिस्तान के व्यापार के नजरिए से भी कराची की महत्वता काफी ज्यादा है.