पाकिस्तान में स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में सिखों के गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व की तैयारियां जोरों पर हैं. 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन होना है, इससे पहले अब भारत की ओर से सिख श्रद्धालुओं का पाकिस्तान पहुंचना शुरू हो गया है. रविवार को 1100 से अधिक भारतीय श्रद्धालु पाकिस्तान के गुरुद्वारा पंजा साहिब पहुंचे, यहां पर श्रद्धालु नगर कीर्तन में हिस्सा लेंगे.
पाकिस्तान के पंजाब में स्थित इस गुरुद्वारे को प्रकाश पर्व के लिए सजाया गया है. यहां के डिप्टी सेक्रेटरी का कहना है कि 31 अक्टूबर को 1100 सिख श्रद्धालु ने वाघा बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान आए. यहां आए श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा जन्मस्थान, ननकाना साहिब, गुरुद्वारा सच्चा सौदा का दौरा किया. सभी श्रद्धालुओं का दौरा करतारपुर साहिब पर खत्म होगा. आपको बता दें कि नगर कीर्तन में हिस्सा लेने के लिए करीब 1300 वीज़ा जारी किए गए हैं.
گرونانک جی کے 550ویں جنم دن کی تقریبات کے لئے ریکارڈ مدت میں کرتاپور تیار کرنے پر میں اپنی حکومت کو دلی مبارکباد پیش کرتا ہوں۔ pic.twitter.com/2cyPNbDemh
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) November 3, 2019
गौरतलब है कि 9 नवंबर को पाकिस्तान स्थित करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन होना है. गुरुनानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर करतारपुर कॉरिडोर शुरू हो रहा है. 12 नवंबर को प्रकाश पर्व होना है, करतारपुर साहिब गुरुद्वारा अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से 4 किमी. दूर स्थित है. गुरुद्वारा पाकिस्तान के पंजाब के नरोवाल जिले में है.
भारत की ओर से 9 नवंबर को ही 500 से अधिक श्रद्धालुओं का जत्था करतारपुर साहिब जाएगा. इसमें पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई बड़े नेता भी शामिल होंगे. पाकिस्तान की ओर से कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को भी करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में आने का न्योता दिया गया है.
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से करतारपुर साहिब गुरुद्वारा आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कुछ छूट का ऐलान किया गया था. इनमें प्रकाश पर्व और उद्घाटन के दिन कोई फीस ना लेना, पासपोर्ट की जगह सिर्फ आईडी कार्ड का उपयोग किया जाना शामिल है. हालांकि, इमरान खान ने सिर्फ ट्वीट कर इसका ऐलान किया था सरकार की ओर से आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया.