पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बार फिर बेइज्जती हुई है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के अध्यक्ष इंडोनेशिया ने पाकिस्तान के मुंह पर करारा तमाचा जड़ा है. इंडोनेशिया ने स्पष्ट किया कि 24 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान मिशन द्वारा जारी किया गया बयान रिकॉर्ड पर नहीं लिया जाएगा, क्योंकि ये पाकिस्तान के दूत मुनीर अकरम द्वारा नहीं दिया गया था.
सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष इंडोनेशिया ने भारत को स्पष्ट किया कि UNSC में पाक का बयान रिकॉर्ड में नहीं जाएगा. पाकिस्तान के स्थायी मिशन ने मंगलवार को ट्वीट कर एक झूठा बयान दिया था. पाकिस्तान ने अपने ट्वीट में दावा किया था कि उसने सोमवार को सुरक्षा परिषद में आतंकवाद पर स्पीच दी, जबकि वास्तविकता यह थी कि उसके राजदूत ने कोई भाषण नहीं दिया था. UNSC के अध्यक्ष का ये बयान तब आया जब भारत ने पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश किया.
ये भी पढ़ें- दुनिया की सबसे लंबी रोड टनल तैयार, सितंबर में पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, देखें फोटो
Statement by Ambassador Munir Akram, @PakistanPR_UN at the Open Debate of the Security Council on the Report of the Secretary-General on the Threats to International Peace and Security posed by Terrorism Actions
— Pakistan Mission to the UN, NY 🇵🇰🇺🇳 (@PakistanUN_NY) August 24, 2020
(24 August 2020) @UN_CTED @ForeignOfficePk @SCRtweets pic.twitter.com/azKhx0y5Dx
भारत ने क्या कहा
संयुक्त राष्ट्र में भारतीय मिशन ने पाकिस्तान के दावे के विरोध में बयान जारी किया था. भारत ने कहा कि पाकिस्तान ने झूठ बोला है कि उसके दूत मुनीर अकरम ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आतंकवाद पर भाषण दिया, जबकि सत्र गैर सदस्यों के लिए खुला ही नहीं था. यह बेहद गंभीर मामला है.
भारत ने कहा था कि हम समझ नहीं पा रहे हैं कि पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि ने अपना बयान कहां दिया, क्योंकि सुरक्षा परिषद का सत्र तो गैर-सदस्यों के लिए खुला नहीं था.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के बहावलपुर में रची गई थी पुलवामा हमले की साजिश, पढ़ें- NIA की चार्जशीट
यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान फर्जी खबरें फैलाता पकड़ा गया है. गाजा की एक लड़की की तस्वीर जिसका चेहरे पर चोट थी, उसको कौन भूल सकता है. संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने 29 सितंबर को यूएन के सत्र में उस तस्वीर को दिखाया था. मलीना लोधी ने दावा किया था कि वह लड़की कश्मीर में सुरक्षाबलों के पैलेट गन से घायल हुई है.