scorecardresearch
 

दिलीप कुमार के घर को राष्‍ट्रीय विरासत का दर्जा देगी पाकिस्‍तान सरकार

पाकिस्‍तान में खैबर पख्‍तूनवा की सरकार ने अभिनेता दिलीप कुमार के घर को राष्‍ट्रीय विरासत का दर्जा देने का फैसला किया है. सरकार ने इस मकान को इसके मालिक से (10.2 मिलियन रुपये) एक करोड़ 2 लाख रुपये में खरीद लिया है.

Advertisement
X
दिलीप कुमार (फाइल फोटो)
दिलीप कुमार (फाइल फोटो)

पाकिस्‍तान में खैबर पख्‍तूनवा की सरकार ने अभिनेता दिलीप कुमार के घर को राष्‍ट्रीय विरासत का दर्जा देने का फैसला किया है. सरकार ने इस मकान को इसके मालिक से (10.2 मिलियन रुपये) एक करोड़ 2 लाख रुपये में खरीद लिया है.

Advertisement

बॉलीवुड के दिग्‍गजों दिलीप कुमार और राज कपूर के पुश्‍तैनी मकान पेशावर के किस्‍सा ख्‍वानी बाजार में हैं. अधिग्रहण की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अब इन्‍हें विरासत स्‍थलों का दर्जा दिया जाएगा.

पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने शुक्रवार को दिलीप कुमार के घर को राष्ट्रीय विरासत घोषित किया है. शरीफ ने सूचना तथा प्रसारण मंत्रालय और राष्ट्रीय विरासत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे दिलीप कुमार के घर का अधिग्रहण कर उसे राष्ट्रीय संग्रहालय तथा कला के रूप में परिवर्तित करें. यह निर्देश देकर शरीफ ने अपना पुराना वादा पूरा किया है.

पेशावर स्थित दिलीप कुमार के घर का अधिग्रहण करने के बाद इसे राष्ट्रीय संग्रहालय का रूप दिया जाएगा. इसके शुभारंभ समारोह में दिलीप कुमार और उनके परिवार के सदस्यों को भी आमंत्रित किया जाएगा. पाकिस्‍तान की सरकार, दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंध को बढ़ावा देने के लिए उत्सुक है.

Advertisement
Advertisement