पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने आज तड़के देश के हिंसाग्रस्त उत्तरी वजीरिस्तान कबायली इलाके में हमले किए जिनमें कम से कम 80 आतंकवादी मारे गए. इनमें अधिकतर उजबेकिस्तान मूल के आतंकी थे और कराची हवाई अड्डे पर हुए हमले का मुख्य साजिशकर्ता भी शामिल था.
रविवार तड़के उत्तरी वजीरिस्तान में देगापन और दत्ता खेल इलाके में हवाई हमलों में उज्बेक आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया. सेना ने एक बयान में कहा कि हमलों की जगहों पर विदेशी और स्थानीय आतंकवादियों की मौजूदगी की पुष्ट खबरें मिली हैं. ये आतंकवादी कराची हवाईअड्डे पर हमले से जुड़े थे.
बयान के अनुसार, ‘‘हमलों में मारे गये 80 आतंकवादियों में से अधिकतर उज्बेक थे. गोला-बारूद के एक ढेर को भी नष्ट कर दिया गया है.’’ डॉन अखबार ने सैन्य सूत्रों के हवाले से बताया कि पिछले रविवार को कराची में जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हमले का संदिग्ध साजिशकर्ता आज के हमले में मारा गया. कुछ खबरों में मारे गये आतंकवादियों की संख्या 100 तक बताई गयी है लेकिन इनकी पुष्टि नहीं हो सकी है.
इन ताजा हवाई हमलों से करीब एक हफ्ते पहले 10 उजबेक आतंकवादियों ने कराची में जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हमला किया था. हमलावरों को खदेड़ने के लिए करीब 13 घंटे तक चली कार्रवाई में 10 आतंकवादियों सहित 37 लोग मारे गए थे. हवाई अड्डे पर हमले की घटना के बाद पाकिस्तान पर आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दबाव बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को पाकिस्तानी जेट विमानों ने उत्तरी वजीरिस्तान कबायली इलाके में उग्रवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया था जिससे कम से कम 25 उग्रवादी मारे गए थे.