पेशावर के आर्मी स्कूल में 16 दिसंबर को जो आतंकी हमला हुआ था, उसमें आतंकवादियों के मददगार रहे एक आतंकवादी कमांडर को सुरक्षा बलों ने खैबर एजेंसी में गुरुवार देर रात मार गिराया. इस आतंकवादी का नाम सद्दाम था और माना जा रहा है कि आर्मी स्कूल में बच्चों पर हुए आतंकी हमले के पीछे इसका ही मास्टरमाइंड था.
सद्दाम तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का आतंकवादी था और जमरुद इलाके में पाकिस्तानी सेना के ऑपरेशन में मारा गया. खबरों के मुताबिक, आतंकवादी कमांडर सद्दाम 2013 में पोलियो टीम पर हमले की साजिश के पीछे भी था, जिसमें 11 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी.
खैबर एजेंसी के एक अधिकारी ने पेशावर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि सद्दाम गुरुवार रात जमरूद इलाके में मारा गया, और इस दौरान उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के तारिक जदार ग्रुप का मुख्य सामरिक कमांडर सद्दाम तालिबानी बंदूकधारियों को आर्मी पब्लिक स्कूल पर हमले में मदद पहुंचा रहा था.
इस हमले में 132 बच्चों सहित 148 लोगों की मौत हो गई थी. अधिकारी ने बताया कि सद्दाम पर कई कबायली बुजुर्गों की हत्या का भी आरोप था. अक्टूबर महीने में खैबर एजेंसी में शुरू किए गए 'ऑपरेशन खैबर वन' अब एजेंसी के अन्य इलाके में चलाया जा रहा है और आतंकवादियों को मारा जा रहा है.
इनपुट IANS से