scorecardresearch
 

कुलभूषण जाधव को नहीं मिलेगा बाहर का वकील, पाकिस्तान ने ठुकराई मांग

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाहिद हाफिज चौधरी ने कहा है कि भारत लगातार बाहरी वकील की मांग कर रहा है. यह अवास्तविक है.

Advertisement
X
नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव (फाइल फोटो)
नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दिया बयान
  • भारत की मांग को बताया अवास्तविक
  • पाकिस्तान की जेल में बंद हैं जाधव

पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नेवी के रिटायर्ड अफसर कुलभूषण जाधव के मामले में निष्पक्ष सुनवाई के लिए भारत ने क्वींस काउंसल या बाहर के वकील की मांग की थी. पाकिस्तान ने भारत की इस मांग को खारिज कर दिया है. पाकिस्तान ने भारत की मांग को अवास्तविक बताते हुए खारिज कर दिया है.

Advertisement

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाहिद हाफिज चौधरी ने कहा कि भारत लगातार बाहरी वकील की मांग कर रहा है. यह अवास्तविक है. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने भारत से साफ कर दिया है कि अंतरराष्ट्रीय चलन के मुताबिक हमारी अदालतों में उन वकीलों को ही पेश होने और पैरवी करने की अनुमति है, जिनके पास यहां प्रैक्टिस का लाइसेंस है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से यह बयान भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के बयान के बाद आया है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने 17 सितंबर को पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के फैसले का क्रियान्वयन नहीं करने का आरोप लगाया था. उन्होंने जाधव को बगैर किसी शर्त के राजनयिक पहुंच उपलब्ध कराने, निष्पक्ष और स्वतंत्र सुनवाई के लिए एक भारतीय वकील या क्वींस काउंसल नियुक्त करने की मांग की थी.

Advertisement

बता दें कि भारत ने कुलभूषण जाधव के लिए क्वींस काउंसल यानी ब्रिटेन की महारानी का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिवक्ता को दलीलें देने की अनुमति देने की मांग की थी. क्वींस काउंसल ब्रिटेन की महारानी का प्रतिनिधित्व करने वाला अधिवक्ता होता है.

ब्रिटेन के साथ ही कॉमनवेल्थ देशों में महारानी की ओर से प्रतिष्ठित वकील को क्वींस काउंसल नियुक्त किया जाता है. भारत जैसे कई देशों में यह पद समाप्त किया जा चुका है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और कनाडा जैसे देशों में अब भी क्वींस काउंसल का चलन है.

 

Advertisement
Advertisement