scorecardresearch
 

पाकिस्तान में नवाज बचा पाएंगे अपना गढ़? लाहौर की NA-120 सीट के उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू

शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने मॉडल टाउन इलाके में शनिवार को पीएमएल-एन समर्थकों से कहा, ‘‘लाहौरवासी मेरी मां बेगम कुलसुम नवाज को जनता की अदालत में चुनेंगे और मेरे पिता के खिलाफ अदालत के आदेश को खारिज करेंगे.’

Advertisement
X
कुलसुम और इमरान खान की पार्टी के बीच नजदीकी मुकाबला
कुलसुम और इमरान खान की पार्टी के बीच नजदीकी मुकाबला

Advertisement

पाकिस्तान में लाहौर की एनए-120 सीट पर रविवार को होने वाले संसदीय उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. इस सीट से पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज चुनाव लड़ रही हैं. कुलसुम फिलहाल बीमार चल रही हैं.

 शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने मॉडल टाउन इलाके में शनिवार को पीएमएल-एन समर्थकों से कहा, ‘‘लाहौरवासी मेरी मां बेगम कुलसुम नवाज को जनता की अदालत में चुनेंगे और मेरे पिता के खिलाफ अदालत के आदेश को खारिज करेंगे.’’

उन्होंने कहा कि लोग इस संकल्प के साथ बेगम कुलसुम के पक्ष में वोट करेंगे कि वे किसी को बैलट का अपमान करने की इजाजत नहीं देंगे. कुलसुम लंदन में गले के कैंसर का उपचार करा रही हैं. उनकी गैर मौजूदगी में मरियम चुनाव प्रचार कर रही थीं.

 बीते 28 जुलाई को पनामा पेपर्स मामले में नवाज शरीफ के अयोग्य ठहराए जाने के बाद यह सीट खाली हुई है. इस सीट पर कुलसुम और इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की उम्मीदवार डॉक्टर यासमीन राशिद के बीच नजदीकी मुकाबला माना जा रहा है.

Advertisement

शरीफ परिवार का मजबूत गढ़ मानी जाने वाली इस सीट पर 3,20,000 से अधिक मतदाता हैं. मतदान संपन्न होने के साथ ही मतगणना आरंभ हो जाएगी.

Advertisement
Advertisement