पाकिस्तान में लाहौर की एनए-120 सीट पर रविवार को होने वाले संसदीय उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. इस सीट से पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज चुनाव लड़ रही हैं. कुलसुम फिलहाल बीमार चल रही हैं.
शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने मॉडल टाउन इलाके में शनिवार को पीएमएल-एन समर्थकों से कहा, ‘‘लाहौरवासी मेरी मां बेगम कुलसुम नवाज को जनता की अदालत में चुनेंगे और मेरे पिता के खिलाफ अदालत के आदेश को खारिज करेंगे.’’
उन्होंने कहा कि लोग इस संकल्प के साथ बेगम कुलसुम के पक्ष में वोट करेंगे कि वे किसी को बैलट का अपमान करने की इजाजत नहीं देंगे. कुलसुम लंदन में गले के कैंसर का उपचार करा रही हैं. उनकी गैर मौजूदगी में मरियम चुनाव प्रचार कर रही थीं.
बीते 28 जुलाई को पनामा पेपर्स मामले में नवाज शरीफ के अयोग्य ठहराए जाने के बाद यह सीट खाली हुई है. इस सीट पर कुलसुम और इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की उम्मीदवार डॉक्टर यासमीन राशिद के बीच नजदीकी मुकाबला माना जा रहा है.
शरीफ परिवार का मजबूत गढ़ मानी जाने वाली इस सीट पर 3,20,000 से अधिक मतदाता हैं. मतदान संपन्न होने के साथ ही मतगणना आरंभ हो जाएगी.