scorecardresearch
 

प्रदूषण के मामले में पाकिस्तान के इस शहर ने दिल्ली को भी पीछे छोड़ा, लागू की गई स्मॉग इमरजेंसी

दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में लाहौर शीर्ष पर है. लाहौर में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए स्थानीय सरकार ने बुधवार को स्मॉग इमरजेंसी भी लागू कर दी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

वायु प्रदूषण की वजह से दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो गई है. लेकिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी हालात ठीक नहीं है. पाकिस्तान का लाहौर शहर लगातार दूसरी बार दुनिया के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की लिस्ट में पहले स्थान पर रहा है. 

Advertisement

ग्लोबल एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग प्लेटफॉर्म के मुताबिक, दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में लाहौर शीर्ष पर है. लाहौर में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए स्थानीय सरकार ने बुधवार को स्मॉग इमरजेंसी भी लागू कर दी. 12 करोड़ की आबादी वाले लाहौर में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया गया है. सरकार का यह फैसला लाहौर हाईकोर्ट के आदेश के मद्देनजर आया है.

सरकार का कहना है कि पर्यावरण विभाग औद्योगिक इकाइयों को बंद करेगा, सिर्फ कोर्ट के आदेश के बाद ही जरूरी औद्योगिक इकाइयों को दोबारा खोला जाएगा. पराली जलाने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement