ईरान की ओर से पाकिस्तान पर की गई एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने भी पलटवार किया है. पाकिस्तान ने ऑपरेशन 'मार्ग बार सरमाचर' (Marg Bar Sarmachar) लॉन्च करते हुए ईरान स्थित आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया है. पाकिस्तान ने दावा किया है कि ईरान में शुरू किए गए इस ऑपरेशन में कई आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बयान जारी करते हुए कहा है कि आज सुबह पाकिस्तान ने ईरान के सिएस्तान-ओ-बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ एक ऑपरेशन मार्ग बार सरमाचर लॉन्च किया है.
पाकिस्तान का ईरान पर पलटवार
पाकिस्तान ने ऑपरेशन मार्ग बार सरमाचर ऐसे समय में लॉन्च किया है, जब ईरान ने मंगलवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एयरस्ट्राइक की थी. ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी मेहर के मुताबिक, ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मौजूद जैश उल-अदल के आतंकवादी समूह के ठिकानों को निशाना बनाया था.
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आज सुबह पाकिस्तान द्वारा ईरानी प्रांत में किए गए लक्षित हमले में कई आतंकवादी मारे गए हैं, इस ऑपरेशन का कोड नाम- मार्ग बार सरमाचर था.
🔊: PR NO. 1️⃣7️⃣/2️⃣0️⃣2️⃣4️⃣
— Spokesperson 🇵🇰 MoFA (@ForeignOfficePk) January 18, 2024
Operation Marg Bar Sarmachar
🔗⬇️ https://t.co/1n5BvtEZBZ pic.twitter.com/VVf5VwL00L
शिकायत के बाद भी ईरान ने नहीं की कार्रवाईः पाकिस्तान
बयान में आगे कहा गया है कि पिछले कई वर्षों से पाकिस्तान, ईरान के साथ बातचीत के दौरान वहां (ईरान में) पल रहे पाकिस्तानी मूल के आतंकवादियों (सरमाचर) के पनाहगाह के बारे में अपनी चिंताओं से अवगत कराता रहा है. पाकिस्तान ने इन आतंकवादियों की मौजूदगी और गतिविधियों के ठोस सबूत के साथ कई डोजियर (दस्तावेज) भी ईरान को भेजे. इसके बावजूद हमारी गंभीर चिंताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. ये तथाकथित सरमाचर (आतंकी) बेखौफ होकर निर्दोष पाकिस्तानियों का खून बहाते रहे.
बयान में आगे कहा गया है, " ईरान में आज सुबह की कार्रवाई इन तथाकथित सरमाचरों द्वारा बड़े पैमाने पर आतंकी गतिविधियों की विश्वसनीय खुफिया जानकारी के बाद की गई है. पाकिस्तान की यह कार्रवाई सभी खतरों को ध्यान में रखते हुए अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करने के लिए की गई है. साथ ही इस जटिल ऑपरेशन का सफल क्रियान्वयन पाकिस्तानी सशस्त्र बलों की प्रोफेशनलिज्म का भी उदाहरण है. पाकिस्तान अपने लोगों की सुरक्षा और संरक्षा को बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाना जारी रखेगा."
हमले के बाद सफाई देने लगा पाकिस्तान, ईरान को बताया भाई
हालांकि, पाकिस्तान की ओर से जारी बयान में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान ईरान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का पूरा सम्मान करता है. आज की कार्रवाई का एकमात्र मकसद पाकिस्तान का राष्ट्रीय हित था, जो पाकिस्तान के लिए सर्वोपरि है. इससे समझौता नहीं किया जा सकता है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय के एक जिम्मेदार सदस्य के रूप में पाकिस्तान सदस्य देशों की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता सहित संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों और उद्देश्यों का पालन करता है. इन सिद्धांतों और अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरूप पाकिस्तान अपने वैध अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए किसी भी परिस्थिति में अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता पर आंच नहीं आने देगा.
ईरान को अपना भाई बताते हुए पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान के लोग ईरान और ईरानी लोगों के प्रति बहुत सम्मान और स्नेह का भाव रखते हैं. आतंकवाद के खतरे सहित अन्य चुनौतियों को भी सामना करने में भी हमने हमेशा बातचीत और सहयोग पर जोर दिया है. दोनों देश इस मुद्दे को आपस में सुलझाने का प्रयास जारी रखेंगे.