scorecardresearch
 

रद्द नहीं होती भारत-पाक NSA वार्ता तो लौट आती गीता, अजीज के साथ भारत भेजने की थी तैयारी

अगर भारत और पाकिस्तान के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) स्तरीय वार्ता रद्द नहीं हुई होती तो एक दशक से ज्यादा समय से पाकिस्तान में फंसी गीता आज भारत में होती.

Advertisement
X
बोल सुन नहीं सकती है गीता
बोल सुन नहीं सकती है गीता

अगर भारत और पाकिस्तान के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) स्तरीय वार्ता रद्द नहीं हुई होती तो एक दशक से ज्यादा समय से पाकिस्तान में फंसी गीता आज भारत में होती.

Advertisement

पाकिस्तान का दावा है कि उनकी तरफ से भारत को इस सिलसिले में प्रस्ताव भी भेजा गया था. पाकिस्तान ने एनएसए सरताज अजीज के साथ एक विशेष विमान से गीता को भेजने की पेशकश की थी. पाकिस्तान के आधिकारिक सूत्रों ने कहा, 'हमने सद्भावना के रूप में अजीज के साथ गीता को भेजने का प्रस्ताव दिया था लेकिन भारत की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला.'

अजीज को डोभाल के साथ पहली एनएसए स्तरीय वार्ता के लिए 23 अगस्त को भारत आना था. लेकिन पाकिस्तान ने इस्लामाबाद से अजीज की प्रस्तावित रवानगी से कुछ घंटे पहले वार्ता रद्द कर दी थी क्योंकि इससे पहले भारत ने साफ किया था कि कश्मीर पर चर्चा और अलगाववादियों के साथ उनकी बैठक उसे स्वीकार्य नहीं है. हालांकि पूछे जाने पर भारतीय पक्ष ने गीता पर पाकिस्तान के प्रस्ताव की पुष्टि नहीं की.

Advertisement

भाषा से इनपुट

Advertisement
Advertisement