scorecardresearch
 

पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला, आर्मी कैंट इलाके में बम धमाके, 9 की मौत, 35 घायल

रिपोर्ट के अनुसार, आतंकियों ने दो कार बम (SVBIED) का इस्तेमाल किया, ताकि सुरक्षा बलों का ध्यान भटकाया जा सके. इसके तुरंत बाद टारगेटेट हमला किया गया. आतंकियों ने इफ्तार के ठीक बाद बन्नू कैंट के सुरक्षा बैरियर पर हमला बोला. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, 5 से 6 आतंकी इस हमले में शामिल थे.

Advertisement
X
पाकिस्तान के कैंट इलाके में बम धमाके
पाकिस्तान के कैंट इलाके में बम धमाके

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित बन्नू कैंटोनमेंट के बाहरी इलाके में दो भीषण बम धमाके हुए. धमाकों के बाद इलाके में भारी गोलीबारी और सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. इसे एक पूर्व नियोजित आतंकी हमला बताया जा रहा है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा बलों और हमलावरों के बीच हुई झड़प में कम से कम नौ लोग मारे गए और 35 घायल हो गए. जैश उल फुरसान, जो किसी समय पर पाक सेना गठबंधन का हिस्सा रहे HGB (हाफिज़ गुल बहादुर) का हिस्सा है और जिसने हाल ही में टीटीपी के साथ हाथ मिलाया है, इस हमले के पीछे बताया जा रहा है. 

आतंकियों ने किया कार बम का इस्तेमाल

रिपोर्ट के अनुसार, आतंकियों ने दो कार बम (SVBIED) का इस्तेमाल किया, ताकि सुरक्षा बलों का ध्यान भटकाया जा सके. इसके तुरंत बाद टारगेटेट हमला किया गया. आतंकियों ने इफ्तार के ठीक बाद बन्नू कैंट के सुरक्षा बैरियर पर हमला बोला. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, 5 से 6 आतंकी इस हमले में शामिल थे. 

बलूचिस्तान में हुआ था सुसाइड अटैक

Advertisement

इससे पहले सोमवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक महिला सुसाइड बॉम्बर ने पैरामिलिट्री फ्रंटियर कोर (FC) के काफिले को निशाना बनाया था. इस हमले में एक सैनिक की मौत हो गई थी जबकि चार अन्य घायल हो गए थे.

पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के अनुसार, हमला कलात जिले के मुगलजई इलाके में नेशनल हाइवे पर हुआ. सुसाइड बॉम्बर ने फ्रंटियर कोर के काफिले को निशाना बनाया. महिला आत्मघाती हमलावर द्वारा किया गया यह हमला दुर्लभ घटनाओं में से एक है.

Live TV

Advertisement
Advertisement