पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ईशनिंदा के आरोपी को एक पुलिस अधिकारी ने ही जेल में गोली मार दी. आरोपी पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद बलूच का कहना है कि ईशनिंदा के आरोपी को क्वेटा के पुलिस स्टेशन लाया गया था, जहां एक पुलिस अधिकारी ने उसे गोली मार दी. आरोपी पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारी ईशनिंदा के आरोपी का रिश्तेदार बनकर उससे मिलने जेल पहुंचा था. वह जैसे ही उससे मिला, उसने उसे गोली मारी दी.
ईशनिंदा के आरोपी को इस हफ्ते की शुरुआत में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. ईशनिंदा के आरोप में भीड़ उसे पीट-पीटकर मारने की कोशिश कर रही थी लेकिन तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया था. पहले उसे खरोटाबादा के पुलिस स्टेशन ले जाया गया लेकिन बाद में उसे क्वेटा शिफ्ट कर दिया गया.
पुलिस ने जब ईशनिंदा के आरोपी को इस हफ्ते की शुरुआत में वेस्टर्न बाइपास इलाके से कस्टडी में लिया था. उस समय आरोपी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान और अन्य धार्मिक पार्टियों के प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जलाकर पुलिस का रास्ता रोकने की कोशिश की थी. ईशनिंदा के आरोपी के खिलाफ कई इलाकों में रैलियां निकाली गई थीं.
इन प्रदर्शनकारियों ने खारोटाबाद पुलिस स्टेशन पर हैंड ग्रेनेड भी फेंका था, जो स्टेशन के बाहर ही फट गया. इस वजह से सुरक्षा कारणों से आरोपी को अत्यधिक सुरक्षित क्वेटा ले जाया गया था.
एसएसपी का कहना है कि आरोपी पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप है. पैगंबर मोहम्मद को लेकर उसकी कई कथित कॉल सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिससे उसके खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.