अंतरराष्ट्रीय कोर्ट (ICJ) में पाकिस्तान को कुलभूषण जाधव मामले में करारी मात मिली है. अदालत ने भारत के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगा दी है. आईसीजे ने पाकिस्तान से इस फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है. मामले की सुनवाई करते हुए 16 में से 15 जजों ने भारत के पक्ष में फैसला सुनाया. यानी कि भारत की 15-1 से जीत हुई. आईसीजे में भले ही पाकिस्तान को करारी हार मिली है, लेकिन वहां की सरकार और वहां का मीडिया इसको मानने को तैयार नहीं है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि जाधव पाकिस्तान में रहेगा. ये हमारी जीत है. वहां का मीडिया भी इसे पाकिस्तान की जीत बता रहा है.
पाकिस्तान की न्यूज वेबसाइट द न्यूज इंटरनेशनल ने खबर की हेडलाइन दी कि आईसीजे ने कुलभूषण जाधव के रिहा करने की याचिका को खारिज किया. उसने आगे लिखा कि बुधवार को आईसीजे ने कुलभूषण जाधव को रिहा करने और वापस करने के भारत के अनुरोध को खारिज कर दिया.
वहीं पाकिस्तान के एक और मीडिया हाउस डॉन ने लिखा कि आईसीजे ने जाधव के वापसी की भारत की याचिका को खारिज किया, काउंसलर एक्सेस की इजाजत दी. वहीं उसने एक दूसरे खबर की हेडलाइन दी कि पाकिस्तान फेल नहीं हुआ. उसने लिखा कि भारत केस नहीं जीता.
पाकिस्तान टुडे ने लिखा कि आईसीजे ने जाधव को रिहा करने की भारत की याचिका को खारिज किया.