scorecardresearch
 

'सफाई और पानी के मामले में PAK से बहुत पीछे है भारत'

पाकिस्तान ने नागरिकों के लिए पानी और स्वच्छ माहौल मुहैया करने के मामले में भारत को कहीं पीछे छोड़ दिया है. यह खुलासा शुक्रवार को जारी एक परफॉरमेंस इंडेक्स से हुआ.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

पाकिस्तान ने नागरिकों के लिए पानी और स्वच्छ माहौल मुहैया करने के मामले में भारत को कहीं पीछे छोड़ दिया है. यह खुलासा शुक्रवार को जारी एक परफॉरमेंस इंडेक्स से हुआ.

Advertisement

अमेरिका के ग्लोबल पब्लिक हेल्थ के चैपल हिल्स गिलिंग स्कूल स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ नार्थ कैरोलिना के द वॉटर इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार परफॉरमेंस इंडेक्स में पाकिस्तान पांचवे नंबर पर है, जबकि भारत को 92वां स्थान दिया गया है.

परफॉरमेंस इंडेक्स में सबसे ऊपर स्थान पाने वाले देश वे हैं, जिन्होंने हाल के सालों में दूसरे देशों की तुलना में ज्यादा सुधार किया है, जबकि निचले पायदान पर रहने वाले देश वे हैं, जहां दूसरे देशों की तुलना में सुधार में ठहराव या गिरावट आई है. हालांकि भारत को मिला 92वां स्थान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया 'स्वच्छ भारत अभियान' से पहले का है.

किसी भी देश में लोगों के लिए पानी और स्वच्छ वातावरण की उपलब्धता और लोगों में इन सुविधाओं की असमानता के मूल्यांकन के आधार पर तैयार किए गए परफॉरमेंस इंडेक्स के मुताबिक, उप-सहारा अफ्रीकी देशों जैसे माली, दक्षिण अफ्रीका और इथियोपिया सीमित संसाधनों के बावजूद सूचकांक में ऊपर स्थान पाने वाले देशों में शामिल हैं.

Advertisement

परफॉरमेंस इंडेक्स में ऊपर रहने वाले देशों में चीन, अल-सल्वाडोर, नाइजर, मिस्र और मालदीव शामिल हैं, जबकि निचले पायदान पर रहने वालों में रूस, फिलीपींस और ब्राजील हैं. इस परफॉरमेंस इंडेक्स को तैयार करने के क्रम में राष्ट्रों के आकार और आय की भी तुलना की गई, जिससे यह पता चला कि किसी देश का सकल घरेलू उत्पाद वहां के नागरिकों को पानी और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में सुधार की स्थिति का निर्धारण नहीं करता है.

वाटर इंस्टीट्यूट के निदेशक जेमी बैर्टरम ने कहा, 'इसका मतलब यह हुआ कि सीमित संसाधनों वाले राष्ट्र भी तेजी से स्थिति में सुधार ला सकते हैं, अगर वे उपयुक्त परियोजनाएं और अभियान अपनाएं.'

इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement