रूस और यूक्रेन में जंग जारी है तो दूसरी ओर अब तालिबान और पाकिस्तान के बीच भी जंग जैसे हालात बनने लगे हैं. पाकिस्तानी सेना की ओर से अफगानिस्तान के खोस्त और कुनार में एयरस्ट्राइक के बाद तालिबान ने 'बुरा अंजाम' भुगतने की धमकी दी है. तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने पाकिस्तान को धमकाया है कि अगर उसने दोबारा ऐसी गलती की तो उसे बुरा अंजाम भुगतना होगा.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना के हेलिकॉप्टरों ने सीमा से सटे अफगानिस्तान के खोस्त और कुनार प्रांत में एयरस्ट्राइक की थी. इस एयरस्ट्राइक में अफगानिस्तान ने 36 लोगों के मारे जाने का दावा किया है. हालांकि, पाकिस्तान ने एयरस्ट्राइक की बात को खारिज किया है.
पाकिस्तान का दावा है कि अफगानिस्तान के आतंकी उसकी सीमा पार करके आतंकी हमलों को अंजाम देते हैं. वहीं, तालिबान का कहना है कि पिछले साल अगस्त में सत्ता संभालने के बाद इस पर नियंत्रण कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें-- Taliban History: तालिबान कौन है, काबुल पर उनके कब्जे से इतनी खौफ में क्यों है दुनिया?
पाकिस्तानी राजदूत को तलब किया गया
अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक के बाद तालिबान ने काबुल में स्थित पाकिस्तानी राजदूत को तलब किया और ऐसे हमलों को तुरंत रोकने को कहा. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पाकिस्तानी राजदूत को तलब करने के बाद अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने एक बयान जारी कर बताया कि पाकिस्तानी राजदूत को खोस्त और कुनार में तुरंत सैन्य कार्रवाई को रोकने को कहा, क्योंकि इससे रिश्ते बिगड़ते हैं.
अफगानिस्तान की ओर से अभी तक एयरस्ट्राइक में मारे गए लोगों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन खोस्त में तालिबान के स्थानीय नेता मावलावी मोहम्मद रईस हेलाल ने न्यूज एजेंसी को बताया कि पाकिस्तानी हेलिकॉप्टरों ने बमबारी की, जिसमें 36 लोग मारे गए. कुछ स्थानीय लोगों ने भी बमबारी होने का दावा किया है. हालांकि, पाकिस्तानी एबेंसी के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी से एयरस्ट्राइक होने की बात को खारिज किया है.
भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद ममुंदजेय ने पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई एयरस्ट्राइक की निंदा की और इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया.
ये भी पढ़ें-- खुलने के कुछ घंटे बाद तालिबान ने फिर स्कूलों को करवाया बंद, लड़कियों की आंखों से निकले आंसू
तालिबान की धमकी, बुरा अंजाम होगा
तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने ट्वीट कर पाकिस्तान को धमकी दी है. मुजाहिद ने ट्वीट कर लिखा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान की संयम की परीक्षा न ले और ऐसी गलती दोबारा न करे, नहीं तो इसका बुरा अंजाम भुगतना होगा. दोनों देशों को समस्याओं को राजनीतिक बातचीत से सुलझाना चाहिए.
1/2- The Islamic Emirate of Afghanistan strongly condemns Pakistan's attacks on refugees in Khost and Kunar.
— Zabihullah (..ذبـــــیح الله م ) (@Zabehulah_M33) April 16, 2022
IEA calls on the Pakistani side not to test the patience of Afghans on such issues and not repeat the same mistake again otherwise it will have bad consequences.
पाकिस्तान ने कहा, सीमा पार हमले बढ़ रहे
हमलों को लेकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान आमने-सामने आ गए हैं. अफगानिस्तान ने जहां पाकिस्तान पर हमले करने का आरोप लगाया है तो पाकिस्तान ने भी अफगानिस्तान पर सीमा पार हमलों को अंजाम देने का आरोप लगाया है.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर कुछ दिनों से हमले बढ़ गए हैं. पाकिस्तानी सेना को लगातार टारगेट किया जा रहा है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय का दावा है कि गुरुवार को उत्तरी वजीरीस्तान में अफगान हमलों में 7 सैनिक मारे गए. उत्तरी वजीरीस्तान खोस्त प्रांत में ही आता है, जहां अफगानिस्तान ने एयरस्ट्राइक करने का दावा किया है.
दोनों देशों के बीच 2600 किमी लंबी सीमा
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 2,600 किलोमीटर लंबी सीमा है. पाकिस्तान और तालिबान के बीच हमेशा अच्छे रिश्ते बने रहे हैं. यहां तक कि पाकिस्तान के तालिबान से रिश्ते तब भी अच्छे बने रहे, जब अफगानिस्तान में तालिबान के खिलाफ अमेरिकी ऑपरेशन में पाकिस्तान शामिल रहा. हालांकि, बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय पर आतंकी हमले बढ़ गए हैं, जिससे हताश होकर पाकिस्तानी सेना ने भी अफगान सीमा पर ऑपरेशन तेज कर दिए हैं.